
Principal RN Khare
अंबिकापुर. संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विश्वविद्यालय इंजीनियंरिग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामनारायण खरे को वित्तीय अनियिमतता के मामले में कुलपति प्रोफेसर रोहिणी प्रसाद के अनुमोदन पर कुलसचिव विनोद एक्का ने गुरुवार को निलंबित कर दिया।
निलंबन अवधि के दौरान डॉ. खरे विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के पर्यावरण विभाग में सम्बद्ध रहेंगे। इस दौरान उन्हें गुजारा भत्ता प्राप्त होता रहेगा। विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज का प्रभार रसायन विभाग के सह प्राध्यापक आरके साहू को दिया गया है।
विश्वविद्यालय इंजीनियंरिंग कॉलेज के प्राचार्य को जारी निलंबन पत्र में कहा गया है कि कॉलेज के देयकों में छेड़छाड़ की गई है। नोटशीट में ओव्हर राइटिंग कर फर्जी बिल बनाया गया है, अंबिकापुर में होटल नहीं होने के बाद भी उस होटल के नाम से फर्जी बिल संलग्न करने का मामला प्रकाश में आया है।
परीक्षा के लिए जारी राशि को दूसरे मद में खर्च किया गया है। कुलसचिव द्वारा जारी निलंबन पत्र की प्रतिलिपि राज्यपाल, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव, आयुक्त, संभाग आयुक्त, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, प्रो. मधुर मोहन रंगा को प्रेषित की गई है।
कार्यपरिषद ने कार्रवाई के लिए किया था अधिकृत
प्राचार्य डॉ. रामनारायण खरे की वित्तीय अनियमितता के मामले को लेकर पिछली कार्यपरिषद में काफी हंगामा हुआ था। इस दौरान कुछ विधायकों ने डॉ. खरे का पक्ष लिया था। कुलपति प्रो. रोहिणी प्रसाद ने वित्तीय अनियमितता की फाइलें व बिल कार्य परिषद को दिखाया, जिस पर कार्य परिषद के सदस्यों ने कार्रवाई के लिए कुलपति को अधिकृत किया था।
कराई जाएगी विभागीय जांच
लखनपुर प्राचार्य की वित्तीय अनियमितताओं की विभागीय जांच कराई जाएगी। विभागीय जांच के दौरान कार्रवाई होगी। फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
प्रो. रोहिणी प्रसाद, कुलपति, गहिरा गुरु विश्वविद्यालय
Published on:
18 Oct 2018 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
