22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पशु क्रेडिट ऋण गड़बड़ी, अब तक नहीं हुई एफआईआर

शिवप्रसादनगर सहकारी समिति में हुए पशु क्रेडिट कार्ड ऋण गड़बड़ी मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नही हो पाई है जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।

2 min read
Google source verification
पशु क्रेडिट ऋण गड़बड़ी, अब तक नहीं हुई एफआईआर

पशु क्रेडिट ऋण गड़बड़ी, अब तक नहीं हुई एफआईआर

भैयाथान. शिवप्रसादनगर सहकारी समिति में हुए पशु क्रेडिट कार्ड ऋण गड़बड़ी मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नही हो पाई है जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। वहीं इस मामले से जुड़े अपराधियों के भी हौंसले बुलंद हैं। दरअसल मामला पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऋण में किए गए घोटाले का है। इसकी शिकायत सोनपुर समिति अंतर्गत के किसानों ने कलेक्टर जनदर्शन में की थी और कार्यवाही की मांग की। शिकायत को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल चार सदस्यीय जांच टीम गठित कर मामले की जांच कराई गई।
जांच उपरांत टीम ने पशु किसान ऋण प्रदाय में घोर अनिमियता बरतना पाया था। ऋण देने वालों ने कूटरचित दस्तावेजों के सहारे नियम विरुद्ध लगभग 2.25 करोड़ रुपये की क्षति बैंक को पहुंचाई है। जांच दल ने उक्त आशय की जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी थी। इस पर कलेक्टर ने इस घोटाले के जिम्मेदार शिवप्रसादनगर समिति प्रबंधक साधना कुशवाहा, सहकारी बैंक प्रबंधक अजीत सिंह व समिति के कर्मचारी मन्नू पर एफआईआर दर्ज कराने बैंक प्रबंधन को निर्देशित किया था। लेकिन कलेक्टर द्वारा पत्र जारी किए पखवाड़ा बीतने को है पर अभी तक दोषियों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है। एफआईआर दर्ज ना होना कलेक्टर के आदेश की अवहेलना को भी दर्शाता है। इस मामले में सूत्र बताते हैं कि जांच दल द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट से पुलिस संतुष्ट नही है। यही कारण है कि अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है। जांच रिपोर्ट में जो कमी पाई गई है उसे लेकर दस बिंदुओं पर जिला प्रशासन से पुन: जांच कराने की मांग पुलिस द्वारा की गई है। वहीं जानकारों की मानें तो इस मामले में एफआईआर दर्ज न हो और दोषी निर्दोष साबित हो सकें। इसके लिए विभिन्न हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं। अब तो आने वाले समय में पुन: जांच कराते हुए दोषियों को निर्दोष साबित किया जाता है या फिर उन पर कड़ी कार्यवाही की जाती है, यह देखना दिलचस्प होगा।
ये कहते हैं अधिकारी
इस सबंध में जांच दल में शामिल एसडीएम सागर सिंह ने कहा कि जांच में कुछ विषय छूट गया था जिसे पूरा करने के लिए कलेक्टर से निर्देश प्राप्त हुआ है, जल्द ही जांच पूर्ण कर ली जाएगी। वहीं थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि जांच रिपोर्ट में सभी बिंदुओं पर जांच नही की गई थी, छूटे हुए कुछ बिंदुओं पर जांच करने के लिए बैंक के नोडल अधिकारी को प्रतिवेदन सहित अवगत कराया गया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग