31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता को झपकी आई तो हवा में उड़ती हुई कार पेड़ से टकराई, 2 मासूम बेटों की दर्दनाक मौत

लटोरी-दतिमा मार्ग पर अलसुबह शादी समारोह से लौटते राई जंगल में हुआ बड़ा हादसा, 3 घायलों को नाजुक हालत में जेजे अस्पताल में कराया गया भर्ती

2 min read
Google source verification
Car accident and sons

Accident

अंबिकापुर. शादी समारोह से कार में घर लौट रहा परिवार शुक्रवार की अलसुबह बड़े हादसे का शिकार हो गया। कार चला रहे पिता को झपकी आ गई तो अनियंत्रित कार रोड छोड़कर उड़ती हुई जंगल में पेड़ से टकरा गई। हादसे में पिता के बगल में ही बैठे 2 मासूम बेटों की अस्पताल में दर्दनाक मौत हो गई।

जबकि पीछे की सीट पर बैठी पत्नी व बुजुर्ग महिला सहित खुद गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों घायलों को अंबिकापुर के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में दोनों बेटों की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।


सूरजपुर जिले के ग्राम अधिना, सलका के बस स्टैंड स्थित विजय स्वीट्स के संचालक विजय गुप्ता के रिश्तेदार के घर ग्राम बतौली में शादी थी। उन्होंने अपने रिश्तेदार अमित गुप्ता की कार क्रमांक सीजी 15 बी-6725 को शादी में ले जाने के लिए मांगा था। इसके बाद विजय गुप्ता अपनी पत्नी शर्मिला गुप्ता, 2 मासूम बेटे अमन 8 वर्ष व सोनू 5 वर्ष तथा अमित गुप्ता की माता पार्वती गुप्ता को लेकर बतौली शादी समारोह में शामिल होने गया था।

शादी खत्म होने के बाद शुक्रवार की अलसुबह विजय गुप्ता सभी को लेकर कार से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान अंबिकापुर-दतिमा मार्ग पर राई जंगल के समीप सुबह करीब 4 बजे उसे झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर उड़ती हुई सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में विजय गुप्ता सहित सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर अंधेरा होने के कारण वहां से गुजर रहे लोग भी कुछ नहीं देख पाए। इस दौरान विजय गुप्ता ने मोबाइल से अपने परिजनों को कॉल कर सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया।


दोनों बेटों ने अस्पताल में तोड़ा दम
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज शुरु होते ही बड़े बेटे अमन ने दम तोड़ दिया। इधर घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जीवन ज्योति अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां छोटे बेटे अमन की भी सांसें उखड़ गईं। वहीं गंभीर स्थिति में विजय गुप्ता व उनकी पत्नी का इलाज यहां जारी है। हादसे में बच्चों की मौत से गुप्ता परिवार में शोक की लहर है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग