अंबिकापुर. Father murder: 8 सितंबर की रात को कलयुगी पुत्र ने माता-पिता की लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी थी। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई थी। घटना के बाद से आरोपी जंगल (Forest) में छिप कर रह रहा था। धौरपुर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। दरअसल आरोपी के पिता ने घटना दिवस उससे कहा था कि सिर्फ घुमते रहते हो और कोई काम भी नहीं करते। इससे वह काफी नाराज हो गया और डंडे से उसकी पिटाई करने लगा। मां बीच-बचाव करने पहुंची तो उसे भी बेरहमी से पीटा था।
सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा निवासी नईहर साय 8 सितंबर की रात को घुम कर घर आया। इस दौरान पिता नामिक साय ने उससे कहा कि अनाश्यक इधर-उधर घुमते रहते हो, कुछ काम नहीं करते हो। इस बात से बेटा नाराज होकर पास में रखे डण्डे से पिता की पिटाई करने लगा।
इस दौरान मां कोंदी बाई बीच-बचाव करने पहुंची तो उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे दोनों मौके पर ही बेहोश हो गए थे। बाद में दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यहां इलाज के दौरान 9 सितंबर को पिता की मौत हो गई। मामले में जिला अस्पताल पुलिस सहायता केंद्र से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर धौरपुर थाना में मर्ग कायम कर आरोपी के खिलाफ धारा 302 व 307 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
जंगल में छिप कर रह रहा था आरोपी
घटना के बाद धौरपुर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। एसडीओपी सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी धौरपुर उपनिरीक्षक भोज कुमार गुप्ता द्वारा टीम गठित कर जंगल में छिपकर रह रहे आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिता की हत्या के आरोपी बेटे के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में विजय गुप्ता, आरक्षक अरविंद सिंह, बालकेश्वर सिंह, सैनाथ लकड़ा, नेस्तोर कुजूर, कष्टहरण पैकरा, भोला पैकरा व रूस्तम सिंह शामिल रहे।
Published on:
17 Sept 2022 09:06 pm