9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक गर्लफ्रेंड ने युवक को मिलने बुलाया और 70 हजार लेकर हो गई फरार, मैसेज में लिखा- इतने में मेरा काम हो जाएगा

Facebook girlfriend: युवक को नाश्ता लाने भेजकर युवती ने उसके बैग से निकाल लिए रुपए, मोबाइल पर मैसेज में लिखा- मैं तुम्हारे पूरे पैसे लेकर जा रही हूं, इतने में मेरा काम हो जाएगा, 3 दिन बाद तुमसे बात करूंगी

2 min read
Google source verification
fb_1.jpg

अंबिकापुर. Facebook girlfriend: फेसबुक से युवती से दोस्ती करना युवक को महंगा पड़ गया। युवती ने युवक को मिलने के लिए अंबिकापुर बुलाया था। युवक बिना कुछ सोचे समझे बाइक से बतौली से अंबिकापुर आ गया। युवक ने अपने बैग में ग्राहक सेवा केन्द्र के 70 हजार रुपए रखे थे। रविवार की सुबह युवती ने युवक को नाश्ता लाने के लिए भेजा। युवक ने युवती पर भरोसा कर बैग उसके पास ही छोड़ दिया था। इसी बीच युवती ने बैग से ७० हजार रुपए निकाल लिए और वहां से फरार हो गई। युवक जब लौटकर आया तो बैग में रुपए न देख उसके होश उड़ गए। इसी बीच युवती का मैसेज उसके मोबाइल पर आया। उसमें लिखा था कि मैं तुम्हारे पूरे पैसे लेकर जा रही हूं....। मैसेज देख युवक ने मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सरगुजा जिले के बतौली निवासी बरथोलोमिस तिर्की पिता घसिया तिर्की बतौली स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में काम करता है। करीब एक माह पूर्व उसकी जशपुर निवासी स्वाति लकड़ा से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई। दोनों अक्सर फेसबुक पर चैट करते थे। इसी बीच युवती ने शनिवार को युवक को मिलने के लिए अंबिकापुर बुलाया।

युवक ग्राहक सेवा केंद्र में जमा ग्राहकों के लगभग 70 हजार लेकर युवती से मिलने बाइक से सीधे अंबिकापुर आ गया। इसके बाद युवक उसे नवागढ़ स्थित रिश्तेदार के यहां लेकर चला गया।

रात में दोनों रिश्तेदार के घर रुके। रविवार की सुबह युवक नाश्ता लेने गया था। इसी बीच युवती ने उसके बैग में रखें 70 हजार रुपए निकाल लिए और वहां से फरार हो गई।

यह भी पढ़ें: Video: आधी रात पेट्रोल पंप में खड़ी बाइक ले उडे 3 चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, आप भी देखें वीडियो


मैसेज में लिखा, इतने में मेरा काम हो जाएगा
इधर जब युवक नाश्ता लेकर लौटा तो युवती घर में नहीं थी। कुछ देर बाद ही युवक के मोबाइल पर युवती का मैसेज आया। उसमें युवती नेे लिखा था कि ‘मैं तुम्हारे पूरे पैसे लेकर जा रही हूं, इतने में मेरा काम हो जाएगा। 3 दिन बाद बात करूंगी।’ युवक ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग