12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यवसायी की आत्महत्या मामले में कोलकाता के 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज, यूरेनियम बिजनेस के नाम पर की थी 2 करोड़ की ठगी

Businessman suicide case: शहर के होटल में पखवाड़े भर पूर्व लगाई थी फांसी, व्यवसायी के साथ ही उसके अन्य परिचितों ने भी लगाए थे रुपए, ठगी का शिकार होने के बाद परिचितों ने व्यवसायी को घर से निकालकर रख लिए थे कागजात, इस मामले में भी पुलिस कर रही है जांच

2 min read
Google source verification
Businessman suicide case

Hotel room where Businessman suicide

अंबिकापुर. Businessman suicide case: बौरीपारा निवासी एक व्यवसायी की 21 सितंबर की सुबह शहर के एक होटल में फांसी पर लटकी लाश मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को होटल के कमरे में सुसाइड नोट भी मिला था। इसमें कोलकाता की कंपनी द्वारा यूरेनियम बिजनेस के नाम पर करोड़ों रुपए लगाने का जिक्र था। इसके अलावा सुसाइड नोट में पारिवारिक और आर्थिक परेशानियों, कथित कंपनी में करोड़ों के निवेश करने के बाद धोखाधड़ी का शिकार होने तथा स्थानीय लोगों, कुछ परिचितों व रिश्तेदारों द्वारा रुपए वापस करने दबाब बनाने का भी उल्लेख था। इस मामले में जांच पश्चात पुलिस ने कोलकाता निवासी 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं स्थानीय लोगों के खिलाफ पुलिस जांच कर रही है।


शहर के बौरीपारा निवासी 60 वर्षीय गुरु प्रसाद जायसवाल पिता बरसाती जायसवाल का रिंग रोड नमनाकला में बीएल डीजल नाम से मोटर बाइंडिंग का कारोबार था। बौरीपारा में पुश्तैनी मकान होने के बावजूद वह आर्थिक तंगी व रुपयों के लेनदेन से परेशान होकर पत्नी के साथ नमनाकला स्थित किराए के मकान में रहता था।

20 सितंबर की सुबह स्वास्थ्य जांच कराने जाने की बात पत्नी से कहकर घर से निकला था। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरु की तो पता चला कि शहर के बाबूपारा स्थित एक होटल के सामने उनकी कार खड़ी है। परिजन पुलिस की मदद से वहां पहुंचे तो होटल के कमरा नंबर 206 में रुकने की जानकारी मिली।

किसी अनहोनी की आशंका पर जब कमरे को दूसरी चाबी से खोला गया तो व्यवसायी की लाश पंखे में नायलोन की रस्सी के सहारे फांसी पर लटकी थी। कमरे में 2 पन्ने का सुसाइड नोट व कई पन्नों के दस्तावेज की एक फाइल भी रखी हुई थी।

यह भी पढ़ें: Video: बेवा बोली- 3 किलो महुआ से बनी शराब के एवज में आबकारी वालों ने ऐंठ लिए 15 हजार रुपए, वीडियो वायरल


2 करोड़ की हुई थी ठगी
मृत कारोबारी के परिजन ने पुलिस को बताया था कि उसके फूफा कोलकाता की एक फर्जी कंपनी के झांसे में फंसकर 2 करोड़ से अधिक के ठगी के शिकार हो चुके थे। कथित कंपनी द्वारा यूरेनियम का भंडार मिलने की बात कहकर उनसे रुपए लगवाए थे। फूफा के साथ ही शहर के ही कुछ लोगों ने भी कंपनी में रुपए लगा दिए थे।

ठगी का अहसास होने के बाद लोगों द्वारा फूफा को ही इसका जिम्मेदार माना जा रहा था। इसी क्रम में एक परिवार द्वारा फूफा-फुआ को उनके पुश्तैनी घर से निकालकर उसके दस्तावेज रख लिए थे। वहीं लगातार रुपए लौटाने का दबाव बनाया जा रहा था। धमकी व दबाव से परेशान होकर फूफा पूर्व में भी आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे।

यह भी पढ़ें: बड़ी लापरवाही: सडक़ पर पहुंचे 11 हाथी तो नजदीक जाकर वीडियो बनाने लगे लोग, 2 घंटे बंद रहा मार्ग


6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
व्यवसायी की आत्महत्या मामले में पुलिस ने जांच पश्चात कोलकाता की कथित कंपनी के 6 लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। वहीं रुपए वापस करने का दबाव बनाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

पुलिस ने मृत व्यवसायी को परेशान करने वाले करीब 100 लोगों से पूछताछ भी की है। व्यवसायी के परिजनों के अनुसार आरोपियों द्वारा ठगी की रकम वापस करने के नाम पर व्यवसायी को 2000 करोड़ रुपए का चेक भी दिया गया था।