21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिकअप की टक्कर से बुलेट में लगी आग, जलकर हो गई खाक, युवक-युवती गंभीर

Fire in bullet: शहर के रिंग रोड में हुआ हादसे की सूचना दोनों थाना के पुलिस को नहीं लगी, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
पिकअप की टक्कर से बुलेट में लगी आग, जलकर हो गई खाक, युवक-युवती गंभीर

Fire in Bullet

अंबिकापुर. शहर के रिंग रोड स्थित मिशन चौक के पास रविवार की सुबह पिकअप व बुलेट में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलेट में आग (Fire in Bullet) लग गई। बुलेट में युवक-युवती सवार थे।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई लेकिन बुलेट जलकर खाकर हो चुका था।


अंबिकापुर शहर के रिंग रोड पर चारपहिया व दोपहिया वाहनों की तेज रफ्तार दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। इसी कड़ी में 8 मार्च की सुबह रिंग रोड मिशन चौक के पास आमने-सामने पिकअप और बुलेट में भिड़ंत हो गई। टक्कर से बुलेट सवार युवक-युवती सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई, इसी बीच बुलेट में आग लग गई। इसकी सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने फायरब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और बुलेट में लगी आग पर काबू पाया।

जब तक उन्होंने आग बुझाई, बुलेट पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। इस घटना की जानकारी रविवार शाम तक शहर के दोनों थानों के पुलिस के पास नहीं थी।


घायल युवक-युवती को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक-युवती को वहां मौजूद लोगों ने मिशन अस्पताल पहुंचाया, यहां तत्काल डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज शुरु किया गया। दोनों के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं। युवक-युवती के नाम व एड्रेस का पता नहीं चल पाया है।

अंबिकापुर में सडक़ हादसे की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Accident in Ambikapur