
fire in Tanker
अंबिकापुर. अंबेडकर चौक स्थित शनिवार की शाम न्यू आरबी सर्विस पेट्रोल पंप में पेट्रोल और डीजल से भरे टैंकर में शनिवार की शाम अचानक आग लग गई। आग लगने से पेट्रोल पंप परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर काफी संख्या में जमा भीड़ ने फायरब्रिगेड की टीम को सूचना मिल।
इसके पहले की एक बड़ा हादसा होता पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की हिम्मत और सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया। मौके पर दमकल की टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस दौरान टैंकर का क्लीनर बुरी तरह झुलस गया। वहीं आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है।
शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे कोरबा से पेट्रोल और डीजल का एक टैंकर अंबिकापुर पहुंचा था। टैंकर अंबेडकर चौक स्थित आरबी पेट्रोल पंप में खड़ा था। शाम करीब 5 बजे पेट्रोल और डीजल को खाली करने के लिए टैंकर चालक मोहन मानिकपुरी और क्लीनर विकास पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी चेक करने की तैयारी कर रहे थे।
वहीं पेट्रोल पंप का कर्मचारी संजय सिंह स्टार्ट प्वाइंट लगा रहा था। जैसे ही टैंकर के ड्राइवर ने पेट्रोल और डीजल निकालने के लिए टैंकर का नोजल खोला, वैसे ही अचानक टैंकर में आग लग गई। यह देख सभी कर्मचारी घबरा गए और वहां अफरा-तफरी मच गई।
पेट्रोल पंप के कर्मचारी संजय सिंह ने हिम्मत दिखाई और उसने फायर बोटल से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। उसे देख कर मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने पंप परिसर में रखें सभी फायर बॉटल का इस्तेमाल कर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना की सूचना दमकल की टीम और गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल आग पर काबू पाए। घटना में टैंकर का क्लीनर विकास बुरी तरह झुलस गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कर्मचारी संजय सिंह ने दिखाई हिम्मत
मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप के कर्मचारी संजय सिंह ने हिम्मत दिखाई। पेट्रोल और डीजल से भरे टैंकर में लगी आग जब तक पेट्रोल पंप में फैलती, तब तक कर्मचारी ने आग पर काबू पाने के लिए पेट्रोल पंप पर रखा 4 फायर सिलेंडर का इस्तेमाल करते हुए आग को बुझाने में काफी हिम्मत दिखाई। वहीं वह इस घटना के बाद से सभी पेट्रोल के कर्मचारियों और संचालकों सावधानी बरतने की बात कही है।
Published on:
27 Apr 2019 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
