
Tree cut
अंबिकापुर. जंगल में लकड़ी कटाई की सूचना पर जांच करने गए वन प्रबंधक समिति के अध्यक्ष व वन रक्षक के साथ तस्करों ने टांगी से मार कर हत्या करने की धमकी देते हुए मारपीट (Forest guard beaten) की है।
वन रक्षक ने इसकी रिपोर्ट कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ शायकीय कार्य में बाधा पहुंचाने व मारपीट करने के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीतापुर थाना अंतर्गत ग्राम राजपुर निवासी संतोष कुमार तिर्की पिता राजेंद्र प्रसाद तिर्की 29 वर्ष वन विभाग मैनपाट के बैगहवा परिसर में वनरक्षक के पद पर पदस्थ है।
रविवार को सूचना मिली थी कि बैगहवा मंदिर के नीचे जंगल में सागौन वृक्ष की कटाई की जा रही है। सूचना पर वन प्रबंधक समिति अध्यक्ष राजेश यादव के साथ मौके पर जाकर जांच की।
वहां सागौन के पेड़ का ल_ा, बोंगी बनाते हुए बैगहवा ग्राम के बेनुधन यादव और बालेश्वर यादव पाए गए। वन रक्षक द्वारा पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए टांगी से जान से मारने की धमकी देकर मारपीट (Forest guard beaten) की।
वन रक्षक ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
वन रक्षक संतोष कुमार ने इसकी रिपोर्ट कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी बेनुधन यादव और बालेश्वर यादव के खिलाफ 294, 34, 353, 186, 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
28 Jul 2020 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
