17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम समय में रकम दोगुना करने का झांसा देकर युवक से 12.65 लाख की ठगी, गुजरात से 2 आरोपी गिरफ्तार

Fraud: पूर्व में भी पुलिस ने इसी मामले में 4 आरोपियों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल, फरवरी माह में अज्ञात शख्स ने मोबाइल पर कॉल कर द ग्लोबल करेंसी चिटफंड कंपनी में रकम लगाने का दिया था झांसा

2 min read
Google source verification
Fraud

2 swindle accused arrested from Gujrat

अंबिकापुर. Fraud: द ग्लोबल करेंसी नामाक चीठफंड कंपनी के माध्यम से रकम दुगनी करने का झांसा देकर अज्ञात लोगों ने लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से 12 लाख 65 हजार 200 रुपए ऑनलाइन ठगी किया गया था। इस मामले में सरगुजा पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गुजरात से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं इसी मामले में पूर्व में पुलिस ने चार आरोपियों को सूरत गुजरात से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।


सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेडिय़ा निवासी मुलायम सिंह यादव पिता महेश्वर 24 वर्ष फिलहाल ग्राम बटवाही थाना लुंड्रा में रह रहा है। 20 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति ने मुलायम सिंह के मोबाइल पर फोन कर बताया कि द ग्लोबल करेंसी नामक कंपनी में रुपए लगाने पर लगाई गई रकम को दोगुना कर दिया जाता है।

युवक की बात सुनकर मुलायम ङ्क्षसह उसके झांसे में आ गया। इसके बाद उससे 20 फरवरी से 25 मार्च तक अलग-अलग किस्तों में कुल 12 लाख 65 हजार 200 रुपए ऑनलाइन ठगी कर ली गई।

इस मामले में पीडि़त ने लुण्ड्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने विवेचना के दौरान पूर्व में 4 आरोपियों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश कर रही थी।

यह भी पढ़ें: होटल में खाना लेने जा रहे भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष व दोस्त की सडक़ हादसे में मौत, 2 घरों के बुझे चिराग


गुजरात से 2 और आरोपी गिरफ्तार
साइबर सेल से मिली जानकारी के बाद पुलिस की संयुक्त टीम को गुजरात रवाना किया गया था। इसी बीच पुलिस ने गोधाविया समीर यूनुसभाई पिता यूनुस भाई उम्र 25 साल निवासी भागीरथ सोसायटी गली नंबर 12 संत कबीर रोड रामदेवपीर मंदिर गली राजकोट गुजरात व चंद्रकांत अशोक भाई हडियाल पिता अशोक भाई उम्र 22 साल निवासी गाधापार 10 रामजी मंदिर के पास मोरवी थाना ए-डिविजन मोरवी, जिला मोरवी गुजरात को गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 (बी), 34 व 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक राकेश एक्का व प्रदीप तिर्की शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग