
HDFC bank former manager and female officer arrested in fraud case
अंबिकापुर. Fraud: एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) अंबिकापुर के पूर्व मैनेजर ने बैंक की ही महिला अधिकारी के साथ मिलकर एक ग्राहक के खाते से 2 लाख 30 हजार रुपए फर्जी तरीके से निकाल लिए थे। ग्राहक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पूर्व मैनेजर व बैंक की महिला अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल दोनों ने रुपए निकालने पीडि़त का खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल दिया था।
अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरबार निवासी सोनप्रताप उम्र 40 वर्ष का खाता एचडीएफसी बैंक नमनाकला में है। खाते से इसका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, लेकिन उसने एटीएम कार्ड जारी नहीं कराया था। एक माह पूर्व उसे पता चला कि खाते से 2 लाख 30 हजार रुपए किसी ने निकाल लिए हैं।
उसने बैंक में पूछताछ की तो बताया गया कि 13 फरवरी 2023 से 30 मई 2023 के बीच खाते से राशि का आहरण हुआ है और रुपए निकालने में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को हटाकर दूसरा मोबाइल नंबर लिंक किया गया है। इसके बाद सोनप्रताप ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। विवेचना में पुलिस ने संदेह के आधार पर बैंक के पूर्व मैनेजर रवि रंजन सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी भटगांव पुराना माइनस कॉलोनी व बैंक अधिकारी मनीषा जैन उम्र 27 वर्ष निवासी जोड़ा पीपल को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में दोनों ने फर्जी तरीके से खाते से रुपए निकालने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 420, 409 व 34 के तहत गिरफ्तार कर उन्हें जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, आरक्षक रुपेश महंत, लालभुवन सिंह व संजय कुजूर शामिल रहे।
इस तरह निकाले थे रुपए
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बैंक के ग्राहक सोनप्रताप को जारी चेक बुक में से एक प्रति निकालकर उन्होंने रख लिया था। फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को हटाकर दूसरा नंबर लिंक कर खाते से 2 लाख 30 हजार रुपये आहरित कर लिए थे।
Published on:
21 Feb 2024 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
