script82 वर्षीय इस महिला डॉक्टर को मिला गांधी पुरस्कार, कर चुकी हैं 1 लाख से अधिक ऑपरेशन | Gandhi Award: This 82-year-old female doctor got Gandhi Award | Patrika News

82 वर्षीय इस महिला डॉक्टर को मिला गांधी पुरस्कार, कर चुकी हैं 1 लाख से अधिक ऑपरेशन

locationअंबिकापुरPublished: Oct 21, 2021 03:09:36 pm

Gandhi Award: सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने किया सम्मानित, गांधी के मूल्य एवं सिद्धांतों पर चलने वाले लोगों के लिए राजधानी (Chhattisgarh Capital) में अभिनंदन समारोह का किया गया था आयोजन, सबको मानती हैं एक समान, मानव सेवा (Human service) को देखते हुए दिया गया यह पुरस्कार

Gandhi award

Doctor Beatrice got Gandhi award

अंबिकापुर. Gandhi Award: छत्तीसगढ़ में डॉ. सिस्टर बीट्रिस ऐसा नाम है जिन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान 1 लाख से अधिक ऑपरेशन कर जिंदगियां बचाई हैं। 82 वर्ष की उम्र में भी डॉ. बीट्रिस ऑपरेशन करती हैं।
उनके द्वारा की गई मानव सेवा को देखते हुए उन्हें गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राजधानी रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया।


गांधी के मूल्य और सिद्धांतों पर चलने वाले लोगों के लिए रायपुर में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिन व्यक्तियों का सम्मान और अभिनंदन किया उसमें अंबिकापुर की डॉ. सिस्टर बीट्रिस भी शामिल हैं।

आया था पथरी का Operation कराने और Doctor ने निकाल दी किडनी, हंगामा

डॉक्टर बीट्रिस (Doctor Beatrice) अंबिकापुर के होली क्रॉस मिशन हॉस्पिटल (Holy Cross Hospital Ambikapur) में कार्यरत हैं। यह पुरस्कार उनके मानव सेवा को देखते हुए किया गया।


एक लाख से ज्यादा ऑपरेशन
गौरतलब है कि डॉ. सिस्टर बीट्रिस अपने जीवन काल में 1 लाख से ज्यादा मरीजों का ऑपरेशन कर चुकी हैं। वे सभी मानव को एक सा मानती हैं।

अंबिकापुर में कोरोना पॉजिटिव 11 वर्षीय बालिका की मौत, शुगर की भी थी बीमारी, बुजुर्ग महिला ने भी तोड़ा दम


डॉ. बीट्रिस में ये गुण विद्यमान
डॉ. बीट्रिस सांप्रदायिक सौहार्द, अहिंसा, सेवा, बराबरी, सामाजिक सद्भाव इत्यादि के सभी गुण विद्यमान हैं। 82 वर्ष की डाक्टर बीट्रिस को दीन दुखियों की सेवा करने में उम्र आड़े नहीं आती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो