
2 policemen smoking ganja video viral
अंबिकापुर. Policemen smoking Ganja: जिन पुलिसकर्मियों के कंधे पर नशे के कारोबारियों को पकडक़र सलाखों के पीछे पहुंचाने का जिम्मा है, वे ही नशाखोरी में लिप्त हैं। सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने नवा बिहान अभियान के तहत तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं देखा जाए तो कई बार पुलिसकर्मियों का शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है। अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 2 पुलिसकर्मी वर्दी में गांजा पीते नजर आ रहे हैं। दोनों पुलिसकर्मी सरगुजा जिले के लुंड्रा थाने में पदस्थ हैं।
गौरतलब है कि आरक्षक दीपक पांडेय व नगर सैनिक जाकिर हुसैन सरगुजा जिले के लुंड्रा थाने में पदस्थ हैं। दोनों का सोशल मीडिया पर गांजा पीते वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरक्षक दीपक पांडेय सादी वर्दी में जबकि नगर सैनिक वर्दी में नजर आ रहा है।
यह वीडियो हाल-फिलहाल का ही बताया जा रहा है। दोनों किसी ग्रामीण के घर खाट पर बैठकर गांजे का कस लगाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच घर के एक ही एक व्यक्ति द्वारा पुलिसकर्मियों की नजरें बचाकर मोबाइल में वीडियो बनाया गया है।
चल रही है जांच
वायरल वीडियो के संबंध में दोनों पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया था, उन्होंने सिगरेट पीने की बात कही है। इसके बाद भी मामले की जांच चल रही है। यदि गांजा पीने के संबंध में पुष्टि होती है तो कार्रवाई होगी।
सुनील शर्मा, एसपी सरगुजा
Published on:
24 Sept 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
