27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के बड़े शहरों में प्लास्टिक कचरा संकट के बीच ये शहर बना रोल मॉडल, कचरे से भी होती है कमाई

Garbage Free City: यहां छत्तीसगढ़ प्रदेश की इकलौती प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट (Plastic Processing Unit) की गई है स्थापित, 2 से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में सबसे स्वच्छ शहर (Cleanest City) का मिल चुका है अवार्ड

3 min read
Google source verification
Plastic processing Unit in Ambikapur

Plastic processing Unit

अंबिकापुर. देश के कई बड़े शहर आज भी पर्यावरण के लिए भारी नुकसान का कारण बने प्लास्टिक कचरे के निपटान को लेकर परेशान हैं। प्लास्टिक कचरा उनके लिए बड़े संकट का कारण बना हुआ है। वहीं इस गंभीर समस्या से निपटने में अंबिकापुर शहर रोल मॉडल बनकर सामने आया है।

देश के स्वच्छ शहरों में शुमार अंबिकापुर प्लास्टिक कचरे से मुक्त है। अंबिकापुर छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला निगम है जहां प्लास्टिक का उचित निपटान भी हो रहा है और इससे कमाई भी। यहां प्रदेश की इकलौती प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की गई है, जिससे दाना व गट्टे बनाकर उद्योगों को अच्छे दर पर विक्रय किया जा रहा है।


गौरतलब है कि 2 लाख से लेकर 10 लाख की आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल कर चुका है। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व कई नवाचार करने के लिए अंबिकापुर को राष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड मिल चुके हैं।

यहां का डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व वेस्ट मैनेजमेंट एक मॉडल बन चुका है, जिसे प्रदेश के साथ ही देश के कई शहरों ने लागू किया है।

IMAGE CREDIT: Cleanest city in India

इन उपलब्धियों के बीच अंबिकापुर नगर निगम (Ambikapur Nagar Nigam) प्लास्टिक कचरे के निपटान को लेकर सुर्खियों में है। स्वच्छता दीदियों ने शहर को न सिर्फ प्लास्टिक कचरे से मुक्त किया है बल्कि प्रोसेसिंग के बाद बिक्री से प्रतिमाह सवा 2 लाख रुपए की आय भी हो रही है।

Read More: अंबिकापुर शहर को गार्बेज फ्री सिटी में मिली 5 स्टार रेटिंग, छत्तीसगढ़ का इकलौता शहर, इंदौर भी शामिल

प्लास्टिक की पन्नी जहां कबाड़ के रूप में महज 2 से 3 रुपए प्रति किलो बिकती थी, अब 12 रुपए किलो बिक रही हैं। बेहतर वेस्ट मैनेजमेंट के कारण शहर को प्लास्टिक कचरे से मुक्ति मिल गई है। प्लास्टिक कचरा आय का जरिया बन गया है।


कचरे में मिले प्लास्टिक से दाने व गट्टे हो रहे तैयार
डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 800 से 1000 किलो के आसपास प्लास्टिक संग्रहित होती है। इसे प्रोसेस कर रिसाइकलिंग उद्योग हेतु कश्चे माल के रूप में तैयार किया जाता है। इस हेतु शहर के सेनेटरी पार्क स्थित एसएलआरएम सेंटर में प्लास्टिक से दाना एवं गट्टा बनाने की यूनिट स्थापित की गई है।

IMAGE CREDIT: Waste

यूनिट से प्लास्टिक का दाना बनाकर प्लास्टिक उद्योगों को अच्छे दर पर विक्रय किया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे प्लास्टिक जिसकी रिसाइकलिंग किया जाना संभव नहीं है उसे हाइड्रोलिक बिलिंग मशीन से कंप्रेस कर आरडीएफ के रूप में सीमेंट प्लांट को भेजा जाता है।

Read More: मसूरी से अंबिकापुर पहुंचे 18 प्रशिक्षु आईएएस, कहा- पहली पोस्टिंग मिलते ही जिले में लागू करेंगे यहां का स्वच्छता मॉडल


सड़कों की मरम्मत-निर्माण में भी उपयोग
अंबिकापुर निगम निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में किए जाने वाले सड़क निर्माण में भी प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है। आईआरसी 35 मापदंड अनुसार डामर रोड निर्माण में थर्मो प्लास्टिक कंपाउंड के उपयोग हेतु निविदा में शर्त रखकर निर्माण कराया गया है। शहरी क्षेत्र में लगभग 12 सड़कों की मरम्मत व निर्माण में प्लास्टिक का उपयोग किया गया है।

वहीं प्लास्टिक के विकल्प के रूप में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा पंजीकृत समूहों को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गई थी। इस समूह की दीदियों द्वारा इस वर्ष में कपड़े का झोला बनाकर बाजार हाट में विक्रय किया गया, जिससे 48 हजार 500 रुपए की आय हुई है।


शहर प्लास्टिक कचरे से मुक्त, अच्छी आमदनी भी
वेस्ट मैनेजमेंट की कड़ी में हमने कचरे में निकलने वाले प्लास्टिक की प्रोसेसिंग के लिए यूनिट की स्थापना की है। इससे प्लास्टिक का उचित निपटान हो रहा है और स्वच्छता दीदियों को अच्छी आमदनी भी। शहर प्लास्टिक कचरे से मुक्त हुआ है।
डॉ. अजय तिर्की, महापौर, अम्बिकापुर


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग