
Girls fighting infront of Kalakendra ground
अंबिकापुर. Girl's fighting video viral: शहर के कलाकेन्द्र मैदान के सामने मंगलवार की दोपहर लड़कियों के दो गुटों के बीच जमकर हाथ-मुक्के व लात चले। इस दौरान युवतियों ने एक-दूसरे के बाल खींचते हुए जमीन पर पर भी गिराया। हालांकि कुछ लडक़े बीच-बचाव करते नजर आए, लेकिन लड़कियों ने उनकी एक न सुनीं। अंत में कुछ अन्य लोगों ने उन्हें अलग किया, इसके बाद मामला शांत हुआ। लड़कियां आपस में किस बात पर भिड़ीं, इसका पता नहीं चल सका है। मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इन दिनों अक्सर युवतियों के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। मंगलवार की दोपहर 3 बजे के करीब कलाकेन्द्र मैदान के सामने अचानक 2 युवतियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इसके बाद दोनों ही पक्षों की अन्य युवतियां भी अपनी-अपनी सहेलियों के समर्थन में आ गईं। दोनों युवतियों में एक-दूसरे के बाल खींचने से विवाद और भडक़ गया तथा देखते ही देखते दोनों पक्षों की आधा दर्जन से अधिक लड़कियों में मारपीट शुरु हो गई।
इन युवतियों के साथ ही कुछ लडक़े भी थे, जिन्होंने मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। इस दौरान किसी ने अपने मोबाइल में ये वीडियो बना लिया।
अंत में आसपास के अन्य लोगों ने भी बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। झगड़े का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
शहर में युवतियों के बीच मारपीट के ये हैं अन्य मामले
शहर में पहले भी लड़कियों के बीच मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। 2 साल पूर्व ब्रह्मरोड में लड़कियों के 2 गुटों में मारपीट हो गई थी। वहीं सालभर पूर्व देवीगंज रोड स्थित को-ऑपरेटिव बैंक के सामने भी लड़कियां आपस में भिड़ (Fight between girls) गई थीं।
इसके अलावा 6-7 महीने पूर्व पीजी कॉलेज परिसर स्थित हॉकी मैदान में भी एक कॉलेज की छात्राओं ने आपस में मारपीट की थी। मारपीट की इन सभी घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
Published on:
17 Jan 2024 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
