9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Girl sold in UP: पति-पत्नी और सास ने युवती को उत्तर प्रदेश में बेचा, पिता-पुत्र करते थे बलात्कार, 7 गिरफ्तार

Girl sold in UP: काम की तलाश में अंबिकापुर आई थी युवती, युवक ने अपनी पत्नी व सास के साथ मिलकर युवती को ले गए उत्तर प्रदेश और 40 हजार में बेच दिया, चचेरी बहन ने दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

3 min read
Google source verification
Girl raped

Girl sold and rape accused

अंबिकापुर. एक युवती को काम दिलाने के बहाने अंबिकापुर से उत्तर प्रदेश ले जाकर शादी के लिए बेच दिया गया था। 40 हजार रुपए में बिकी युवती (Girl sold in UP) के साथ एक युवक ने शादी की। युवक उससे बलात्कार तो करता ही था, उसके घर पर नहीं रहने पर उसका पिता भी बलात्कार करता था। पीडि़ता की चचेरी बहन की रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस ने 3 स्थानीय सहित 7 आरोपी को गिरफ्तार किया है। स्थानीय आरोपी में मां-बेटी व दामाद शमिल है। पुलिस ने सभी आोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

पुलिस के अनुसार पीडि़ता की चचेरी बहन ने 21 जून को मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी चचेरी बहन काम की तलाश में अंबिकापुर आई थी। पीडि़ता बंडाबहरा स्थित एक होटल में काम करती थी। 19 जून को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हारी बहन (Girl sold in UP) मेरे पास है, उसे शादी के लिए बेच दिया गया है।

इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने पीडि़ता (Girl sold in UP) से उसकी बात कराई। इस दौरान पीडि़ता ने बताया कि चठिरमा अम्बिकापुर निवासी काबिल अंसारी, उसकी पत्नी हीना और उसकी सास रामेश्वरी सोनवानी ने काम दिलाने के बहाने यूपी लाकर उसे बेच दिया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 143(2), 87, 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी।

रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी काबिल अंसारी उम्र 31 वर्ष ग्राम बांहो कुदा थाना रंका हाल मुकाम चठिरमा को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी (Girl sold in UP) ने अपनी पत्नी हीना उम्र 29 वर्ष व सास रामेश्वरी सोनवानी निवासी टपरकेला थाना लखनपुर के साथ मिलकर युवती को उत्तर प्रदेश में बेचने की बात स्वीकार की।

ये भी पढ़ें:Glanders disease in horse: शहर में 2 मादा घोड़ों में ग्लैंडर्स बीमारी की पुष्टि, दोनों को जहर का इंजेक्शन देकर मारा गया, 3 महीने का लगा बैन

Girl sold in UP: 40 हजार में कानपुर में बेचा

पुलिस ने बताया कि काबिल अंसारी की जान पहचान मध्यप्रदेश के भिंड निवासी सुरेंद्र कशवाहा से थी। उसने उसे कहा था कि कोई लडक़ी (Girl sold in UP) शादी के लिए मिलेगी तो बताना, अपने गांव में करा देंगे। इसके बदले उसे कुछ रुपए भी मिलेंगे। इस बीच पीडि़ता काबिल की पत्नी हीना के पास गई थी और काबिल ने उसे देखा था।

इसके बाद काबिल, उसकी पत्नी व सास ने मिलकर पीडि़ता को बेचने की योजना बनाई और उसे काम दिलाने का झांसा देकर सुरेंद्र कुशवाहा के एक अन्य सहयोगी शकील के साथ मिलकर कानपुर ले गए। यहां उन्होंने सुमित राठार व उसके पिता राकेश राठार को बेच दिया था। इसके लिए काबिल को 40 हजार रुपए मिले थे।

ये भी पढ़ें:Illegal Railway Ticket: रेलवे टिकट के अवैध धंधे में संलिप्त आरक्षण केंद्र का कर्मचारी गिरफ्तार, मुंबई, दिल्ली और चेन्नई के रैकेट से जुड़ा है नेटवर्क

ये आरोपी गिरफ्तार

सुमित राठार ने मंदिर में पीडि़ता (Girl sold in UP) से शादी कर ली और उसे डरा-धमका कर रखता था और उसके साथ जबरन बलात्कार करता था। घर में कोई नहीं रहने पर सुमित का पिता राकेश राठार भी पीडि़ता के साथ बलात्कार करता था।

मामले (Girl sold in UP) में पुलिस ने आरोपी काबिल अंसारी, उसकी पत्नी हीना, सास रामेश्वरी सोनवानी सहित एमपी निवासी सुरेंद्र कुशवाहा, शकील खान निवासी कानपुर यूपी, सुमित राठौर जालौन यूपी व उसके पिता राकेश राठार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग