6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: स्कूल बस में छात्रा से छेडख़ानी, परिजनों ने छात्र की लाठी-डंडे व हाथ-मुक्के से की बेदम पिटाई, देखें वीडियो

Student beaten video viral: मैनपाट का मामला, छात्रा की शिकायत पर उसके परिजनों व मोहल्लेवासियों ने छात्र को बस से उतारकर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

2 min read
Google source verification
Student beaten video viral

School student beaten by sticks and hand

अंबिकापुर. Student beaten video viral: मैनपाट में एक स्कूली छात्र को बस से उतारकर लाठी-डंडे व हाथ-मुक्के से बेदम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि छात्र द्वारा स्कूल बस में छात्रा से छेडख़ानी की गई थी। इसके बाद छात्रा के परिजनों व मोहल्लेवासियों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।


बताया जा रहा है कि मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल में स्कूल बस से छात्र-छात्राएं आना-जाना करते हैं। सोमवार को स्कूल जान ेके दौरान एक छात्र ने छात्रा से स्कूल बस में ही छेडख़ानी की।

इसकी शिकायत छात्रा ने अपने परिजनों से की। इसके बाद छात्रा के परिजन व मोहल्ले के लोगों ने बस को एक मैदान में रुकवाया और छात्र को बस से उतारकर लाठी-डंडे व हाथ-मुक्के बरसाने लगे। छात्र बचने की कोशिश करता रहा, इस दौरान उसकी जमकर पिटाई की गई।

किसी तरह छात्र ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पिटाई के दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छात्र नाबालिग है।

यह भी पढ़ें: Video: भाजपा नेता के भाई की गोठान में संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकी मिली लाश, हाथ में लिखा था सुसाइड नोट, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी पहुंचे


आरोपियों पर होगी एफआईआर
इस मामले में एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला का कहना है कि मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र से छात्र की पिटाई का वीडियो सामने आया है। इस मामले में छात्र के परिजनों की रिपोर्ट पर एफआईआर की जा रही है। मामला छेडख़ानी का है, छात्र-छात्रा दोनों नाबालिग हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग