29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बकरी ने चर ली धान की फसल, विवाद के बाद खेत मालिक की हत्या कर गड्ढे में फेंक दी लाश

Murder news: धान की फसल चरने की बात को लेकर मवेशी मालिक से खेत के मालिक का हुआ था विवाद, मृतक के परिजनों का कहना कि बकरी मालिक ने ही की है हत्या

2 min read
Google source verification
Murder news

Dead body found in farm pit

बतौली. Murder news: सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोकसरी भालुबार में बकरी द्वारा धान की फसल चरने के विवाद में मवेशी मालिक ने पड़ोसी की हत्या कर खेत के गड्ढे में शव को फेंक दिया था। ग्रामीणों द्वारा बुधवार की सुबह शव के देखे जाने के बाद थाने में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बतौली पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों का कहना है कि बकरी मालिक द्वारा ही हत्या कर शव फेंका गया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरु कर दी है।


बतौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पोकसरी भालुबार निवासी देवी सिंह पिता स्व. भगवान सिंह के धान की फसल को उसके पड़ोसी मंगेश्वर सिंह पिता चमरू पैकरा उम्र 47 वर्ष की बकरी ने चर लिया था। इस मामले को लेकर मंगलवार को दोनों के बीच विवाद हो गया था।

विवाद के बाद देवी सिंह का शव भालुबार स्थित तालाब के समीप खेत के गड्ढे में पड़ा मिला। बुधवार की सुबह गांव के लोग जब खेत की ओर गए तो शव देख इसकी सूचना बतौली पुलिस को दी।

हत्या का शक पड़ोसी मंगेश्वर पर जताया जा रहा है। परिजन का कहना है कि मंगेश्वर ने ही देवी सिंह का हत्या कर शव को खेत के गड्ढे में फेंक दिया है।

यह भी पढ़ें: मंगेतर के घर रह रही किशोरी की फांसी पर लटकती मिली लाश, स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम देखकर लौटी थी घर


आरोपी के घर के पास तक मिले खून के छींटे
ग्रामीणों की सूचना पर बतौली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की सूक्ष्मता के साथ जांच की। मृतक के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है। इस दौरान पड़ोसी मंगेश्वर के घर के समीप खून के छींटे मिले और डॉग भी सुंघते हुए मंगेश्वर के घर में घुस गया। अब पुलिस मंगेश्वर की तलाश में जुटी है।