
Dead body found in farm pit
बतौली. Murder news: सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोकसरी भालुबार में बकरी द्वारा धान की फसल चरने के विवाद में मवेशी मालिक ने पड़ोसी की हत्या कर खेत के गड्ढे में शव को फेंक दिया था। ग्रामीणों द्वारा बुधवार की सुबह शव के देखे जाने के बाद थाने में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बतौली पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों का कहना है कि बकरी मालिक द्वारा ही हत्या कर शव फेंका गया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरु कर दी है।
बतौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पोकसरी भालुबार निवासी देवी सिंह पिता स्व. भगवान सिंह के धान की फसल को उसके पड़ोसी मंगेश्वर सिंह पिता चमरू पैकरा उम्र 47 वर्ष की बकरी ने चर लिया था। इस मामले को लेकर मंगलवार को दोनों के बीच विवाद हो गया था।
विवाद के बाद देवी सिंह का शव भालुबार स्थित तालाब के समीप खेत के गड्ढे में पड़ा मिला। बुधवार की सुबह गांव के लोग जब खेत की ओर गए तो शव देख इसकी सूचना बतौली पुलिस को दी।
हत्या का शक पड़ोसी मंगेश्वर पर जताया जा रहा है। परिजन का कहना है कि मंगेश्वर ने ही देवी सिंह का हत्या कर शव को खेत के गड्ढे में फेंक दिया है।
आरोपी के घर के पास तक मिले खून के छींटे
ग्रामीणों की सूचना पर बतौली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की सूक्ष्मता के साथ जांच की। मृतक के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है। इस दौरान पड़ोसी मंगेश्वर के घर के समीप खून के छींटे मिले और डॉग भी सुंघते हुए मंगेश्वर के घर में घुस गया। अब पुलिस मंगेश्वर की तलाश में जुटी है।
Published on:
16 Aug 2023 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
