26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल के लिए झगड़ रहे थे पोते, दादी छुड़ाने गई तो एक ने उठा लिया खौफनाक कदम

बड़े पोते ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने हत्या का दर्ज किया जुर्म, बाल संप्रेक्षण गृह से लौटा था पोता

2 min read
Google source verification
Body

Dead body

अंबिकापुर. शहर के बौरीपारा में शनिवार की सुबह दो भाई मोबाइल को लेकर झगड़ा कर रहे थे। गुस्से में आकर बड़े भाई ने मोबाइल पटकर फोड़ दिया। इस दौरान दादी दोनों पोते को छुड़ाने गई तो बड़े पोते ने गुस्से में उसके सिर पर ईंट दे मारा। इससे वृद्धा का सिर फट गया और वहीं बेहोश होकर गिर गई।

परिजन ने वृद्धा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पोता कुछ दिन पूर्व ही बाल संपे्रक्षण गृह से लौटा था।


शहर के बौरीपारा निवासी 19 वर्षीय प्रदीप व उसका छोटा भाई राजू शनिवार की सुबह मोबाइल को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। प्रदीप ने मोबाइल को पटक कर फोड़ दिया। इसे देख 70 वर्षीय दादी सिंगारी देवी दोनों पोते को छुड़ाने गई।

इस दौरान प्रदीप ने गुस्से में आकर दादी के सिर के पर र्इंट्ट से हमला कर दिया। इससे उसका सिर फट गया और वह वहीं पर बेहोश होकर गिर गई। हो-हल्ला सुनकर घर के अन्य सदस्य दौड़कर वहां पहुंचे और वृद्धा को लहूलुहान देख उन्होंने दोनों भाइयों को फटकार लगाई। इसके बाद परिजन ने गंभीर स्थिति में वृद्धा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।

यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी पोते प्रदीप के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


अपराधी प्रवृत्ति का है पोता
आरोपी प्रदीप अपराधी प्रवृति का है। वह कुछ दिन पूर्व ही बाल संप्रेक्षण गृह से बाहर आया था। दादी को ईंट से मारने के संबंध में भाई राजू ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस प्रदीप को उसके घर से पकड़कर थाने ले आई थी लेकिन पारिवारिक मामला होने के कारण उसे समझाइश देकर छोड़ दी थी।

इसके कुछ देर बाद ही प्रदीप गुदरी बाजार में किसी व्यक्ति के साथ विवाद करने लगा। सूचना पर पुलिस ने उसे गुदरी बाजार से गिरफ्तार किया। फिर पुलिस ने उसके खिलाफ 151 की कार्रवाई कर जेल भेज दिया था। इधर उसके घायल दादी का की इलाज के दौरान शनिवार की देर रात मौत हो गई। अब कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है।