
रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक सड़क हादसों ने शादी के खुशनुमा माहौल को गमगीन कर दिया है। इस बीच छत्तीसगढ़ में बुधवार को हुए एक और सड़क हादसे से शादी की खुशियों में मातम पसर गया। दरअसल, घटना बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की है, जहां बनारस मार्ग के प्रेमनगर मोड़ पर बुधवार की देर शाम ग्राम बगरा से गोविंदपुर बारात जा रही तेज रफ्तार कार कोयला लोड ट्रक से टकरा गई।
बताया जा रहा है कि कार में दूल्हा भी बैठा था। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक में ही फंस गई। फिर ट्रक कार को लगभग 200 मीटर घसीटते हुए इरिया नदी पुल के उस पार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। इस भीषण हादसे में कार सवार दूल्हे के बहनोई अमृत ज्योति व चालक मनीलाल लहरे की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घायल दूल्हे सुनील मरकाम सहित चार लोगों का इलाज वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं हैं।
Published on:
11 Dec 2020 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
