अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से विख्यात मैनपाट में सोमवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। दोपहर 1 बजे के बाद मौसम ने करवट ली और बारिश होने लगी। इस दौरान जमकर ओले भी गिरे। इसका जहां कुछ मैनपाट के कई लोगों ने आनंद उठाया तो कई लोग मौसम के कारण परेशान रहे।
करीब आधे घंटे तक ओलों की बारिश हुई। गौरतलब है कि मैनपाट प्राकृतिक सौंदर्यों से भरपूर है। यहां पिकनिक स्पॉट सहित कई रहस्यमयी चीजें विद्यमान हैं। इसे देखने दूर-दराज के लोग यहां पहुंचते हैं।