Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hailstorm in Balrampur: Video: सरगुजा में बारिश तो बलरामपुर में जमकर गिरे ओले, चारों ओर बिछी बर्फ की चादर- देखें वीडियो

Hailstorm in Balrampur: सुबह से आसमान में छाए रहे बादल, बलरामपुर के लहसूनपाठ इलाके में शिमला जैसा नजारा, सडक़ पर ओले ही ओले आए नजर

2 min read
Google source verification
Hailstorm in Balrampur: सरगुजा में हुई बारिश तो बलरामपुर में जमकर गिरे ओले, चारों ओर बिछी बर्फ की चादर- देखें वीडियो

Hailstorm in Balrampur district

अंबिकापुर. सरगुजा संभाग में शुक्रवार की सुबह से ही बादल छाए रहे। इसी बीच बलरामपुर जिले के लहसूनपाठ इलाके में बारिश के साथ जमकर ओले (Hailstorm in Balrampur) गिरे। इससे यहां का नजारा शिमला जैसा नजर आया। ओले गिरने के बाद लोग घरों से बाहर निकले और सडक़ पर जमकर मस्ती की। इधर सरगुजा जिले में सुबह साढ़े 11 बजे से बारिश शुरु हो गई। आधे घंटे तक बारिश के बाद दोपहर से शाम 4 बजे तक बूंदाबादी होती रही।

शुक्रवार को सरगुजा में मौसम का मिजाज (Hailstorm in Balrampur) बदला नजर आया। पिछले कुछ दिनों से कड़ी धूप के कारण जहां लोग गर्मी से बेचैन रहे, वहीं शुक्रवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे।

इस बीच करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। इसके बाद से हल्की बूंदाबादी हो रही है। बारिश के कारण लोगो को जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं हल्की ठंड का भी अहसास लोगों को हो रहा है।

बलरामपुर में जमकर गिरे ओले

इधर सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिला स्थित लहसूनपाठ क्षेत्र में सुबह साढ़े 10 से 11 बजे के बीच जमकर ओले गिरे। ओलों के कारण सडक़, खेत खलिहान व घरों की छतों पर बर्फ की सफेद चादर (Hailstorm in Balrampur) बिछी दिखी। इससे यहां का नजारा शिमला जैसा रहा।

यह भी पढ़ें:Central jail Ambikapur: सेंट्रल जेल में हाईप्रोफाइल आरोपियों के बैरक में मिले थे मोबाइल और गांजा, 3 जेल प्रहरी निलंबित

फसलों को हुआ नुकसान

ओलों की बारिश (Hailstorm in Balrampur) होने की वजह से बलरामपुर जिले में किसानों को खासा नुकसान हुआ। खेतों में लगी गेहूं, मक्का, चना व सब्जी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा।

वहीं बारिश में ग्रामीण क्षेत्र के लोग ओलों के बीच मस्ती करते नजर आए।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग