
CG Road Accident
CG Road Accident: अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर ग्राम गुमगा में रविवार सुबह ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार युवकों की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रायपुर रेफर कर दिया गया। कार सवार सभी युवक आपस में दोस्त थे और रायपुर से मैनपाट घूमने जा रहे थे।
रायपुर के न्यू चंगोराभाठा निवासी संजू साहू पिता गणेश राम साहू (28), राहुल पिता दाऊ लाल साहू (27), दुष्यंत पिता विनोद देवांगन (22 वर्ष), स्वप्निल हेमने पिता गोपीचंद हेमने (27) व डिगेश साहू घर में जगदलपुर जाने की बात बताकर कार से निकले थे, लेकिन अचानक उनका मैनपाट जाने का प्लान बन गया।
नए प्लान के मुताबिक वे मैनपाट के लिए निकले गए, लेकिन रास्ते में रविवार की सुबह 5 बजे एनएच 130 पर गुमगा में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गए। बताया जा रहा है घटना के दौरान कोहरा था। तेज भिड़ंत होने के कारण कार के सामने का पूरा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया इससे अंदर बैठे चालक सहित सभी बुरी तरह जख्मी होकर फंस गए। सूचना पर उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर से काटकर सभी को बाहर निकाला गया।
इनमें डिकेश साहू को छोडक़र सभी की मौत हो गई थी। उसे गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां आईसीयू में कुछ घंटे के इलाज के बाद स्थिति में सुधार न होता देख उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
हादसे की सूचना मिलने पर युवकों के परिजन रायपुर से उदयपुर दोपहर में पहुंचे। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्होंने सभी की शिनाख्त की। गम में डूबे परिजनों ने बताया कि सभी दोस्त थे और मैनपाट घूमने निकले थे। उनसे मिली जानकारी के अनुसार संजू एसएस फिटनेस जिम का संचालक था। राहुल कंप्यूटर पाट्र्स और दुष्यंत ऑटो मोबाइल दुकान में काम करता था। वहीं स्वप्निल प्राइवेट कंपनी में काम करता था। शवों का पीएम होने के बाद परिजन उन्हें लेकर रायपुर लौट गए।
Updated on:
02 Dec 2024 02:32 pm
Published on:
02 Dec 2024 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
