7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कीचड़ भरी सड़क पर फंसे भारी वाहन, अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग 4 घंटे तक रहा बंद

अंबिकापुर से बिलासपुर जाने तथा ऊधर से आने वाले वाहन चालकों को करना पड़ा परेशानियों का सामना, दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी लाइन

2 min read
Google source verification
Ambikapur-Bilaspur road jam

Ambikapur-bilaspur road jammed

अंबिकापुर. अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर उदयपुर विकासखंड के साल्ही मोड़ के समीप रेलवे ओव्हर ब्रिज के ऊपर शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे दो वाहन कीचड़ में फंस गए। इससे वहां दोनों ओर से आने-जाने वाले भारी वाहनों व यात्री बसों की लंबी लाइन लग गई। देखते ही देखते वहां जाम लग गया।

जाम सुबह 5 से 9 बजे तक रहा। ऐसे में अपने गंतव्य तब जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग तो इस दौरान पूरी तरह से बंद हो गया। केवल दोपहिया वाहन ही वहां से निकल पाए। 9 बजे के बाद काफी मशक्कत से एक तरफ से आवागमन बहाल हो सका। इसके बाद धीरे-धीरे व्यवस्था सुचारु हुई।


गौरतलब है कि अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। एक तो समय पर सड़क नहीं बन सकी और ऊपर से बारिश के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। ऐसे में उक्त मार्ग से यात्रा करने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी कर सामना करना पड़ रहा है।

वाहनों की परेशानी शुक्रवार की सुबह तब और बढ़ गई जब अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर करीब 4 घंटे तक जाम लग गया। दरअसल सड़क निर्माण कंपनी द्वारा उदयपुर विकासखंड के साल्ही मोड़ के समीप रेलवे ओव्हरब्रिज पर वाहनों के आवागमन हेतु डायसर्वन दिया गया है।

डायवर्सन से होकर मुख्य मार्ग पर आने के लिए सड़क थोड़ी उंचाई पर है जहां बारिश की स्थिति में कच्ची मिट्टी पर माल लोड भारी वाहनों को चढऩे में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहां से सही सलामत निकल कर कुछ दूर आने के बाद अटेम नदी से आगे सड़क की स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती है।

अटेम के डायवर्सन से उतरते ही वाहनों को कीचड़ में तब्दील सड़क पर चलना पड़ता है। शिवनगर से डांडगांव तक 7 किमी की दूरी तय करने में वाहन चालकों के बारिश में पसीने छूट रहे हंै।


दो वाहनों के कीचड़ में फंसने से हुई परेशानी
ओवरब्रिज के ऊपर दो भारी वाहनों के कीचड़ में फंस जाने के कारण अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग अवरुद्ध रहा। ऐसे में काफी संख्या में वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। काफी मशक्कत के बाद जाम से मुक्ति मिल सकी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग