24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल पंप मालकिन की निर्मम हत्या मामले में कामवाली बाई का बेटा भी हिरासत में, कल होगा खुलासा

HighProfile murder: सेवानिवृत्त शिक्षिका (Retired teacher) व कोरबा स्थिल पेट्रोल पंप मालकिन की हत्या (Owner murder) के मामले में कामवाली बाई का बेटा समेत संदेही हिरासत में

less than 1 minute read
Google source verification
Highprofile murder case

Police on the spot where murder of retired teacher

अंबिकापुर. शहर के सुभाष नगर स्थित सेवानिवृत्त शिक्षिका व कोरबा स्थित पेट्रोल पंप मालकिन की निर्मम हत्या के मामले में गांधीनगर पुलिस 2 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी लगभग सुलझा चुकी है और इसका खुलासा बुधवार को कर सकती है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवकों ने मृतिका की गायब कार भी जब्त की है।


कोरबा निवासी रिटायर्ड शिक्षिका शांति पटेल पेट्रोल पंप की मालकिन भी थी। पति के निधन के बाद बीते 2 वर्षों से गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर साईं मंदिर रोड स्थित महापौरपारा के एक किराए के मकान में रह रही थी।

Read More: मौसी की बेटी से शादी करने लेने गया था सम्मोहन बूटी, बहन के प्रेमी ने पत्थर से सिर कुचलकर कर दी हत्या

महिला अकेले रहती थी। 23 अगस्त को उसका गला रेता शव कमरे में पाया गया था। उसके दोनों पैर बंधे हुए थे तथा मुंह भी कपड़े से ढका हुआ था। किसी धारदार हथियार से गला रेता हुआ था।

शहर में हुए इस निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी। सूचना पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने मौके की जांच की तथा अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई थी। पुलिस इस मामले में 2 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Read More: बदमाशों ने ट्रक लूटकर की ड्राइवर की हत्या फिर 100 किमी दूर लाकर खलासी को मार डाला, दोनों थे चाचा-भतीजा


कामवाली बाई का बेटा मुख्य संदेही
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिया गया एक युवक मृतका के घर में काम करने वाली महिला का बेटा बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतका की कार को भी उससे जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले का खुलासा 25 अगस्त को करने की पूरी संभावना है।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग