24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला पार्षद के घर पर गिरा हाईटेंशन तार, तेज आवाज के साथ फटने लगे ये सामान, 5 लाख का नुकसान

रात 1 बजे हुई इस घटना में आवाजाही नहीं होने के कारण टल गया बड़ा हादसा, लगभग ५ लाख रुपए के नुकसान का अंदेशा

2 min read
Google source verification
Women councilor house

Councilor house

अंबिकापुर. विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से शुक्रवार की रात वार्ड क्रमांक-1 की पार्षद सरिता सिंह के पुत्र की फैक्टरी व घर में लाखों रुपए का इलेक्ट्रानिक सामान जलकर खाक हो गया। देर रात 11 हजार केव्ही का हाईटेंशन विद्युत तार सड़क में गिर गया। इससे घरेलु कनेक्शन का तार उससे टच कर गया।रात को हादसा होने की वजह से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।


अंबिकापुर के वार्ड क्रमांक-1 की पार्षद सरिता सिंह के पुत्र मनीष सिंह की अजिरमा में घर व पेवर ब्लाक न्यू रायल सीमेंट पाइप की फैक्टरी है। घर के समीप से ही 11 हजार केव्ही का विद्युत तार गुजरा है। शुक्रवार की देर रात लगभग 1 बजे के आसपास घर का एसी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलने लगे। आवाज सुनकर अचानक मनीष सिंह उठे तो देखा कि घर के अधिकांश इलेक्ट्रानिक सामान जलकर खाक हो चुके हैं और एसी व फ्रिज तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो रहे थे।

इस पर मनीष सिंह तत्काल घर से बाहर निकले और उन्होंने तत्काल एमसीव्ही बॉक्स का ग्रिप निकाल कर फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने घर के सामने स्थित पेवर ब्लॉक की फैक्टरी में खड़ी दो कार व बाइक को तत्काल बाहर निकाला। तब तक फैक्टरी के सभी मशीन के मोटर जलकर खाक हो चुके थे।

इसकी जानकारी तत्काल उनके पिता महेश सिंह ने गांधीनगर स्थित बिजली विभाग के अधिकारियों को दी। जानकारी मिलने के काफी देर बाद विद्युत विभाग के इंजीनियर रामटेके अन्य कर्मचारियों के साथ वहां पहुंचे। पहले उन्होंने वहां का विद्युत लाइन बंद कराया। मनीष सिंह के अनुसार हाईटेंशन तार की वजह से लगभग 5 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।

चार मोटर व दो सबर्मिसबल पंप जले
11 हजार केव्ही का विद्युत तार घरेलु कनेक्शन के तार के सम्पर्क में आ जाने की वजह से पेवर ब्लाक फैक्टरी की चार मशीन के मोटर जलकर खाक हो गए। इसके साथ फैक्टरी व घर में लगे 2 सबमर्सिबल पम्प, एसी, फ्रिज, सीसी टीव्ही कैमरा, कूलर, होम थियेटर व एलसीडी भी जल गए।


रात होने से टला बड़ा हादसा
विद्युत विभाग द्वारा अजिरमा की घनी बस्ती के बीचों-बीच 11 हजार केव्ही का हाईटेंशन विद्युत तार गुजरा हुआ है लेकिन विभाग द्वारा उसकी सुध कभी भी नहीं ली गई। इससे तार काफी ढीला था और हल्की हवा चलने पर भी उसके गिरने की संभावना बनी रहती थी। शुक्रवार की रात अचानक हवा चलने से 11 हजार केव्ही विद्युत तार गिर गया। रात होने के कारण वहां से किसी की आवाजाही नहीं थी, इस कारण एक बड़ा हादसा टल गया।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग