24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप भी ऐसे लोगों पर न करें भरोसा जैसा कि पति-पत्नी ने किया, सीसीटीवी सामने लाएगी सच्चाई

रामानुजनगर के ग्राम गोकुलपुर निवासी किसान दंपती से इस नाम पर 2 लाख व 2 सोने की मोहर लेकर फरार हुए युवक

2 min read
Google source verification
Accused captured in camera

Accused capture in CCTV

सूरजपुर/रामानुजनगर. किसान और उसकी पत्नी को जेसीबी से खेत बनाने का झांसा देकर बाइक सवार दो युवकों ने सेन्ट्रल बैंक लाकर किसान दम्पति के संयुक्त खाते से दो लाख रुपए निकाले और सोने की दो मोहर व 2 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गये। इसकी सूचना रामानुजनगर थाना में दर्ज कराने के उपरांत पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।


रामानुजनगर थाना अंतर्गत ग्राम गोकुलपुर निवासी फूलसुन्दरी और उसके पति सुखदेव सिंह गोंड़ के पास बुधवार को काले रंग की पल्सर बाइक से दो अज्ञात 2 व्यक्ति पहुंचे और जेसीबी मशीन लगाकर उनकी जमीन को खेत बनाने की बात कही, जिसके लिए दो लाख की व्यवस्था करने किसान दम्पति को लेकर दोनों युवक रामानुजनगर सेन्ट्रल बैंक पहुंचे थे।

यहां किसान दम्पति ने अपने संयुक्त खाते से दो लाख रुपए निकालकर दोनों युवकों को दे दिये। कम पडऩे की बात पर उन्होंने 20 हजार रुपए मूल्य की सोने की दो मोहर भी दम्पति से झटक लिये।


आधे रास्ते से हुए फरार
बैंक से रकम और दम्पति से सोने की मोहर लेने के बाद उनमें से एक आरोपी महिला फूलसुन्दरी को घर छोडऩे के नाम से बाइक में बैठाया, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद महिला को किसी बहाने से रास्ते में ही उतार दिया और रामानुजनगर से तुरंत आ रहा हूं बोलकर फरार हो गया।

लम्बे इंतजार के बाद भी जब दोनों युवक नहीं आये तो महिला को ठगी का शिकार हो जाने का आभास हुआ। किसान दम्पति ने रामानुजनगर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात 2 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 417, 384, 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।


सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई आरोपी की तस्वीर
पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो उन्होंने सेन्ट्रल बैंक की रामानुजनगर शाखा में पहले तो रकम निकाले जाने की पुष्टि की फिर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालकर आरोपियों के हुलिये की पहचान की।

पुलिस ने किसान दम्पति से की गई ठगी की सूचना पॉइंट चलाकर जिले के समस्त थाना व चौकियों में देते हुए उक्त हुलिये के व्यक्ति की धर पकड़ के प्रयास भी किये, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया।