अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर इलाके में झाडफ़ूंक का काम करने वाले एक व्यक्ति ने नशे में धुत होकर बारिश के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा (High voltage drama) किया। पहले तो उसने अपने कपड़े फाड़ लिए, फिर अंडरवियर में ही बीच सडक़ पर गाडिय़ों के आगे लेट गया। लोग उसे उठाते रहे, लेकिन वह नहीं मान रहा था। अंत में वाड्रफनगर के व्यवसायियों ने वीडियो बनाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे चौकी ले गई।
जिस व्यक्ति ने भरी बारिश के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा (High voltage drama) किया, वह वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत ग्राम करमडीहा निवासी छोटेलाल कन्नौजिया बताया जा रहा है। वह ग्रामीण इलाकों में झाडफ़ूंक का काम करता है। शुक्रवार की सुबह वह शराब के नशे में धुत होकर वाड्रफनगर की सडक़ों पर ड्रामा करता रहा।
उसने पहले तो दुकानों के सामने अनर्गल बातें करते हुए अपने कपड़े फाड़ लिए। इस दौरान व्यवसायियों ने उसे मना भी किया, लेकिन उसकी करतूत (High voltage drama) जारी रही। फिर वह अंडरवियर में सडक़ से गुजरने वाली गाडिय़ों के सामने लेट गया। ऐसे में वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
काफी देर तक वह इस तरह की हरकत (High voltage drama) करता रहा। उसके घरवाले भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन वह किसी की नहीं सुन रहा था।
अंत में व्यवसायियों ने इसकी सूचना वाड्रफनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे चौकी ले गई।
Updated on:
20 Jun 2025 06:23 pm
Published on:
20 Jun 2025 06:19 pm