
Fog in Koria district
अंबिकापुर. Holidays in schools: सरगुजा संभाग में ठंड के साथ हर दिन कोहरा पड़ रहा है। वहीं शीतलहर भी चलनी शुरु हो गई है। ठंड के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूली छात्र-छात्राएं हो रहे हैं। इसे देखते हुए संभाग के सभी सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर के कलेक्टरों ने स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है। 4 जनवरी को जारी आदेश 5 जनवरी से तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी। बलरामपुर जिले में 4 व 5 जनवरी को अवकाश दिया गया है, जबकि 6 को छेरता की छुट्टी है। 7 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी को लेकर आदेशे जारी नहीं किया गया है।
ये है जारी आदेश
सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर व कोरबा जिले के कलेक्टरों ने स्कूल बंद को लेकर जो आदेश जारी किया है, उसमें अत्यधिक ठंड, शीत लहर एवं कोहरे के प्रकोप का जिक्र किया गया है।
7 जनवरी तक घोषित छुट्टी के आदेश में लिखा गया है कि ठंड, कोहरे व शीतलहर के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की संभावना है। उसी को ध्यान में रखकर छात्रहित में जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
निर्धारित समय से चलेंगी परीक्षा
यह अवकाश केवल छात्र एवं छात्राओं के लिए लागू होगा। शिक्षकों के लिए नहीं है। वहीं परीक्षाएं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार संचालित होंगी।
इन जिलों में छुट्टी घोषित
1. सरगुजा
2. सूरजपुर
3. बलरामपुर
4. कोरिया
5. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
इसके अलावा बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले के स्कूलों में भी वहां के कलेक्टर ने 7 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है।
जशपुर जिले के स्कूलों में छुट्टी नहीं
ठंड, कोहरा व शीतलहर से प्रभावित लगभग सभी जिलों के स्कूलों में 7 जनवरी तक कलेक्टरों ने छुट्टी घोषित कर दी है लेकिन जशपुर जिले में अब तक छुट्टी घोषित नहीं की गई है, जबकि जशपुर में काफी ठंड पड़ रही है। बताया जा रहा है कि जशपुर के कलेक्टर न्यू ईयर से छुट्टी पर हैं। उनके स्थान पर प्रभारी कलक्टर ने इस दिशा में समाचार लिखे जाने तक कोई पहल नहीं की है।
Published on:
04 Jan 2023 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
