
सीतापुर. शक का इलाज किसी के पास नहीं होता है। ये ऐसा जहर है जो एक बार जहन में उत्तर जाए तो फिर उसे कुछ भी दिखाई नहीं देता। शक की वजह से ना जाने कितने ही रिश्ते और परिवार उजड़ गए। ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थानाक्षेत्र में सामने आया है।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कतकलों डूमरपारा के रहने वाले शानिराम मांझी को अपनी पत्नी मानमती मांझी के चरित्र पर शक था। आये दिन दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद होता रहता था। रविवार को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहा-सुनी होने लगी।
विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शानिराम मांझी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतिका के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।
Published on:
17 Nov 2019 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
