
Surguja, Surajpur, Balrampur and Koria collector
अंबिकापुर. राज्य शासन ने प्रदेश के कई आईएएस अफसरों, कलक्टरों व सीईओ के तबादले किए हैं। तबादला सूची में सरगुजा संभाग के कमिश्नर के अलावा जिला सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया व जशपुर जिले के कलक्टर को भी ट्रांसफर कर दिया है। सरगुजा संभाग के कमिश्नर ईमिल लकड़ा का तबादला कर लोक आयोग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
कलक्टरों का तबादला लिस्ट
सरगुजा कलक्टर डॉ. सारांश मित्तर को बिलासपुर कलक्टर बनाया गया है, जबकि बलरामपुर कलक्टर संजीव कुमार झा को सरगुजा कलक्टर की कमान सौंपी गई है। वहीं बलरामपुर कलक्टर के रूप में गरियाबंद के कलक्टर श्यामलाल धावड़े को पदस्थ किया गया है।
सूरजपुर कलक्टर दीपक सोनी को दंतेवाड़ा कलक्टर बनाया गया है। उनकी जगह रणबीर शर्मा को सूरजपुर कलक्टर बनाया गया है।
कोरिया कलक्टर डोमन सिंह सोनवानी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलक्टर बनाया गया है जबकि उनकी जगह एसएन राठौर को कलक्टर बनाया गया है। वहीं जशपुर कलक्टर के रूप में महादेव कांवरे की पदस्थापना की गई है।
आकाश छिकारा बने सूरजपुर सीईओ
सरगुजा में पदस्थ आईएएस आकाश छिकारा सूरजपुर के नए सीईओ बनाए गए हैं, जबकि सूरजपुर के सीईओ अश्विनी देवांगन को दंतेवाड़ा सीईओ बनाया गया है।
Published on:
26 May 2020 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
