
नेशनल हाइव 43 पर लमगांव पुल के पास आज सुबह करीबन 10 बजे डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।

अंबिकापुर से पत्थलगांव की ओर जा रही डीजल टैंकर में आग लगने के घंटों बाद भी न तो पुलिस मौके पर पहुंची थी, और न की फायर ब्रिगेड।

एथेनॉल से भरा टैंकर अंबिकापुर से रायगढ़ की ओर जा रहा था। लमगांव पुलिया पार करने के बाद मोड़ में चालक ने टैंकर को मोड़ा तो टैंकर पलट गया।

पलटते ही टैंकर में आग लग गई और देखते ही देखते आग भयावह हो गई।

हादसे की वजह से सड़क पर जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं कुछ राहगीर खतरे के बीच टैंकर के बगल से होते हुए आना-जाना कर रहे हैं।