20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खनिज विभाग ने पकड़ा 9 ट्रक अवैध कोयला, तस्करी का ये तरीका जानकर हैरान रह गए बैरियर कर्मचारी

Illegal coal: यूपी के एनसीएल से ले जाया जा रहा था जांजगीर-चांपा, दस्तावेजों में भी छेड़छाड़, खनिज बैरियर पर रुकवाकर दस्तावेजों की जांच करने पर खुला मामला, प्रकरण बनाकर विभाग के किया गया सुपुर्द

2 min read
Google source verification
खनिज विभाग ने पकड़ा 9 ट्रक अवैध कोयला, यूपी के एनसीएल से ले जाया जा रहा था जांजगीर-चांपा, दस्तावेजों में भी छेड़छाड़

Illegal coal caught

अंबिकापुर. कोयले का काला कारोबार जोरों पर चल रहा है। खदान से जिस वाहन में कोयला लोड कराया जाता है, उसे रास्ते में बदलकर दूसरे स्थान पर भेजा जाता है और दस्तावेजों में भी छेड़छाड़ की जाती है। यह कारोबार जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों की सेंटिंग से फल-फूल रहा है। बीच-बीच में अवैध कोयला पकडक़र खानापूर्ति कर दी जाती है।

इस बार खनिज विभाग ने यूपी के एनसीएल खदान से कोयला लेकर निकले 9 ट्रक को अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित चठिरमा बैरियर के पास पकड़ा है। ट्रक में करीब 300 टन कोयला है। (Illegal coal)

जांच में पता चला कि जिन ट्रकों में खदान से कोयला लोड किया गया था, उसकी जगह दूसरे ट्रक परिवहन कर रहे हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद मामला खुला तो बैरियर पर तैनात कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए। फिलहाल कर्मचारियों ने प्रकरण बनाकर विभाग के सुपुर्द कर दिया है।


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के एनसीएल बीना, खडिय़ा खदान से 9 ट्रक कोयला लोड कर चालकों द्वारा जांजगीर-चांपा ले जाया जा रहा था। 11 फरवरी की रात से लेकर 12 फरवरी की सुबह तक सभी ट्रक अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित चठिरमा खनिज बैरियर के पास पहुंचे थे।

इस दौरान बैरियर पर तैनात जिला खनिज सुपरवाइजर सुरेश सिंह व बैरियर प्रभारी राजेश यादव ने ट्रकों को रुकवाया। उन्होंने जब सभी ट्रकों के दस्तावेजों की जांच की तो गड़बड़ी पाई गई। दस्तावेज देखने पर पता चला कि जिन ट्रकों में एनसीएल से कोयला लोड किया गया था, उसकी जगह दूसरे ट्रक कोयले का परिवहन कर रहे हैं।

ऐसे में उन्होंने सभी ट्रकों को जब्त कर लिया। 9 ट्रकों में करीब 300 टन कोयला लोड है। ट्रकों में लोड कोयला अवैध होने की पूरी संभावना पर प्रकरण बनाकर खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। खनिज विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सरगुजा-सूरजपुर जिले में हैं अवैध खदान
सरगुजा व सूरजपुर जिले में भी कोयले का अवैध कारोबार जारी है। देर रात इस कारोबार को तस्करों द्वारा अंजाम दिया जाता है। वहीं दोनों जिले में कई अवैध कोल खदान भी संचालित हैं।

यहां से ग्रामीणों के माध्यम से कारोबारी कोयला निकलवाकर डिपो व ईंट-भट्ठों में खपाते हैं। कोयले के ऐसे कारोबारियों पर जिम्मेदारों द्वारा कार्रवाई नहीं के बराबर की जाती है। ऐसे में यह धंधा जोर-शोर से दोनों जिलों में फल-फूल रहा है।

सरगुजा जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Ambikapur Crime


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग