22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन विभाग के रेस्ट हाउस के पीछे चल रहा था अवैध महुआ शराब का कारखाना, 500 लीटर शराब जब्त

Mahua liquor factory: ग्रामीणों ने किया शराब के अवैध कारखाने का भंडाफोड़, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ४ संदेहियों को लिया हिरासत में, मामले की चल रही है जांच

2 min read
Google source verification
वन विभाग के रेस्ट हाउस के पीछे चल रहा था अवैध महुआ शराब का कारखाना, 500 लीटर शराब जब्त

Illegal Mahua liquor factory

अंबिकापुर. Mahua liquor factory: गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सकालो जंगल में स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस के पीछे अवैध महुआ शराब का कारखाना चल रहा था। इसका भंडाफोड़ मंगलवार को ग्रामीणों ने किया है। दरअसल गांव में चोरी से परेशान ग्रामीण चोरों की तलाश में जंगल में घुसे थे। इसी दौरान जंगल में अवैध शराब का कारखाना देखकर सभी दंग रह गए। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चार संदेहियों को हिरासत में लिया है।


गांधीनगर थाना अंतर्गत ग्राम सकालो में पिछले कुछ दिनों से ग्रामीणों के घर से लगातार चोरी हो रही थी। चोरी के संबंध में ग्रामीणों ने जब पतासाजी की तो उन्हें रेस्ट हाउस के कमल नामक कर्मचारी का चोरी की इन घटनाओं में हाथ होने की जानकारी मिली। मंगलवार सुबह दर्जनभर ग्रामीण गांव में बने वन विभाग के रेस्ट हाउस पहुंचे।

रेस्ट हाउस के ठीक बगल में बने एक छोटी सी झोपड़ी में कुछ संदिग्ध कार्य होने की आशंका पर जब वे घुसे तो नजारा देख सभी दंग रह गए। एक कमरे के भीतर कम से कम एक दर्जन बडे ड्रम तथा टंकियों में महुआ शराब तथा प्रक्रियाधीन शराब बनकर रखा हुआ था। इसके अलावा विधिवत शराब बनाने की पूरा सेटअप भी मिला।

वहीं कमरे में ही टुल्लू पंप, ब्लोअर व लगभग 1 दर्जन विभिन्न आकार की पानी टंकी, चोरी की एक पल्सर बाइक सहित अन्य सामान मिले। मौके पर मोराई हलदार, कमल तथा अन्य दो लोग मिले जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने सभी चारों संदेहियों को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: नवजात की मौत पर एएसआई ने धमकी देकर वसूल लिए 9 हजार रुपए, बोला- तुम्हारी पत्नी ने ज्यादा दूध पिला दिया


बड़े पैमाने पर किया जा रहा था अवैध कारोबार
सकालो जंगल में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने व बिक्री करने का काम किया जा रहा था। वहीं पुलिस व आबकारी विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। जबकि पास में ही वन विभाग का रेस्ट हाउस भी है। इस अवैध कारोबार में वन विभाग के एक कर्मचारी की भी संलिप्तता सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: जंगलीसुअर ने मवेशी चराने जंगल गए ग्रामीण को मार डाला, मौत से पहले दोनों में जमकर हुआ संघर्ष


गांधीनगर थाना प्रभारी ने ये कहा
गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जॉन लकड़ा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सकालो जंगल में वन विभाग का रेस्ट हाउस बना हुआ है। वहां पर महुआ शराब बनाने का बड़े पैमाने पर कारोबार किया जा रहा था।

वहां से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। मौके से 500 लीटर महुआ शराब, दो क्विंटल महुआ लाहन व अन्य सामग्री जब्त की गई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग