11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी की मौत के 4 दिन बाद ही पति के साथ हो गया बड़ा हादसा, 7 वर्षीय बेटी हुई अनाथ

Incident: घर की बाड़ी में बिजली का तार जोड़ते समय आ गया तरंगित तार की चपेट में, मौके पर ही हो गई मौत, बेटी ने गांव के पूर्व सरपंच व अन्य लोगों को दी सूचना

2 min read
Google source verification
पत्नी की मौत के 4 दिन बाद ही पति के साथ हो गया बड़ा हादसा, 7 वर्षीय बेटी हुई अनाथ

Demo pic

अंबिकापुर. Incident: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक महिला की मौत 4 दिन पूर्व बीमारी से हो गई थी। इस घटना से परिवार में शोक माहौल था। इसी बीच गुरुवार की शाम घर की बाड़ी में बिजली का तार जोड़ते समय उसका पति तरंगित तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि मां के बाद पिता की मौत से उनकी 7 वर्षीय बेटी अनाथ हो गई। उसने ही पिता की मौत की सूचना पूर्व सरपंच व अन्य ग्रामीणों को दी। मासूम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।


लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चांदो निवासी सुधन राम मझवार पिता स्व. अंधा मझवार की पत्नी काफी दिनों से बीमार चल रही थी। 4 दिन पूर्व उसकी मौत हो गई थी। इससे घर में शोक का माहौल चल रहा था।

वह अपनी 7 वर्षीय बेटी के साथ रह रहा था। इसी बीच गुरुवार की शाम वह घर की बाड़ी में बिजली का तार जोड़ रहा था। जिस तार से वह कनेक्शन कर रहा था उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। इसी दौरान अचानक तरंगित तार टूटकर जमीन पर गिरा और वह उसकी चपेट में आ गया।

हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की 7 वर्षीय बेटी देवमुनिया ने घटना की जानकारी गांव के पूर्व सरपंच सहित अन्य लोगों को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।

यह भी पढ़ें: मासूम बेटे को रोते देख पिता कमरे में घुसा तो सोई थी पत्नी, बिस्तर हटाया तो पता चली मौत की वजह


मासूम बेटी के सिर से उठा माता-पिता का साया
बीमारी से मां की मौत के 4 दिन बाद ही पिता की मौत से मासूम देवमुनिया पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह अनाथ हो गई है। कुछ दिन पहले मां के साथ खिलखिला रहीऔर मां की मौत के बाद पिता का प्यार पा रही मासूम देवमुनिया के चेहरे उदासी से भर गए हैं।