6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Air Force: सैनिक स्कूल अंबिकापुर के छात्र गौरव का भारतीय वायुसेना में हुआ चयन, बने फ्लाइंग ऑफिसर

Indian Air force: पढ़ाई में शुरु से ही मेधावी रहे गौरव गुप्ता ने सितंबर 2024 में उत्तीर्ण की थी एनडीए की परीक्षा, इंटरव्यू में सवालों के जवाब देकर पाई सफलता

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Air Force

Gaurav Kumar Gupta

सीतापुर. सैनिक स्कूल अंबिकापुर में अध्ययनरत मेधावी छात्र गौरव कुमार गुप्ता का भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। गौरव ने सितंबर 2024 में एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उन्होंने जनवरी 2024 में गुजरात के गांधीनगर में होने वाले एसएसबी इंटरव्यू में भी सफलता हासिल की थी। इस सफलता के बाद बेंगलुरु में उनका मेडिकल टेस्ट किया गया। इसमें पास होने के बाद गौरव का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर किया गया।

प्रारंभ से ही पढ़ाई में अव्वल रहे गौरव गुप्ता (Indian Air Force) सीतापुर के ग्राम गुतुरमा निवासी किसान पिता ईश्वर चंद्र साहू एवं गृहणी सवितांजली साहू के पुत्र हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा केन मेमोरियल स्कूल सूर्यापारा से हुई है।

पढ़ाई के दौरान गौरव के अंदर छिपी प्रतिभा को देखते हुए विद्यालय के शिक्षक गुड्डू विशी ने इन्हें सैनिक स्कूल की तैयारी के लिए प्रेरित किया। शिक्षक से मिली प्रेरणा के बाद गौरव ने सैनिक स्कूल में जाने का मन बना लिया।

शिक्षक गुड्डू विशी के मार्गदर्शन में इन्होंने (Indian Air Force) पूरी लगन और मेहनत के साथ तैयारी शुरू कर दी। आखिरकार इनकी मेहनत रंग लाई और सैनिक स्कूल में कक्षा 6वीं के लिए चयनित हो गए।

यह भी पढ़ें: Republic day 2025: अंबिकापुर में सीएम विष्णुदेव करेंगे ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ फाइनल रिहर्सल

Indian Air Force: पढ़ाई में शुरु से ही रहे अव्वल

सैनिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान गौरव ने कक्षा में हमेशा प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा स्कूल में होने वाले भाषण चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भी अव्वल स्थान प्राप्त करते थे। इनकी इस उपलब्धि से माता-पिता एवं पूरा परिवार तथा ग्राम गुतुरमा के लोग खुद को गौरवांवित (Indian Air Force) महसूस कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग