13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: इस रूट पर अब दौड़ रही दो मेमू, बिलासपुर का सफर हुआ आसान, जानें टाइम टेबल

Indian Railway: पहले बिलासपुर जाने के लिए अंबिकापुर-दुर्ग पैसेंजर ट्रेन का करना पड़ता था इंतजार लेकिन अब मेमू के कारण हो गया और आसान

2 min read
Google source verification
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: इस रूट पर अब दौड़ रही दो मेमू, बिलासपुर का सफर हुआ आसान, जानें टाइम टेबल

Memu train

अंबिकापुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) प्रबंधन द्वारा 16 सितम्बर से यात्री गाडिय़ों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है। अम्बिकापुर-अनूपपुर रेल रूट पर अब एक मेमू की जगह दो मेमू ट्रेन का संचालन सोमवार से शुरू कर दिया गया है। (Indian railway)

दोपहर को पैसेंजर ट्रेन मनेन्द्रगढ़ अम्बिकापुर व अम्बिकापुर अनूपपुर गाड़ी संख्या 58223 व 58224 अब परिवर्तित नम्बर 68757 व 68757 मेमू ट्रेन के रूप में चल रही है। ट्रेन नंबर 68757 सुबह 7.25 बजे मनेन्द्रगढ़ से निकलकर दोपहर बारह बजे अम्बिकापुर पहुंचेगी।

फिर दोपहर 12.30 बजे अम्बिकापुर स्टेशन से निकलकर शाम पांच बजे अनुपुपुर पहुंचेगी। यहां 10 मिनट बाद 5 बजकर 10 मिनट पर बिलासपुर रवाना होगी, यह ट्रेन रात 8.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें : हर चुनाव से पहले अंबिकापुर से दिल्ली तक ट्रेन की मांग रह गया है सिर्फ नेताओं का चुनावी जुमला


प्रबंधन के नए टाइम टेबल से अब रात्रि गाड़ी अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव कम होगा। अभी तक अम्बिकापुर से बिलासपुर अथवा रायपुर दुर्ग के लिए अम्बिकापुर से एकमात्र सीधी ट्रेन अम्बिकापुर दुर्ग जो रात्रि 9.30 बजे मिलती थी।

लेकिन दोपहर 12.30 बजे मेमू के बिलासपुर तक चलने से दिन में भी लोग बिलासपुर तक आना जाना कर सकेंगे। वहीं दूसरी मेमू ट्रेन गाड़ी संख्या 68749 शहडोल अम्बिकापुर व 68750 अम्बिकापुर-शहडोल का संचालन अब रविवार को भी शुरू कर दिया गया है। साथ ही इसके परिचालन समय मे परिवर्तन किया गया है।

ये भी पढ़ें : राजपत्र में अधिसूचना के प्रकाशन के बाद सरगुजा जिले के हिस्से में अंबिकापुर स्टेशन समेत आईं ये संपत्तियां


मेमू का पहले ये था टाइम
पहले उक्त मेमू अम्बिकापुर से शाम 4 बजकर 15 मिनट पर छूट कर रात 10 बजे शहडोल पहुंचती थी, जो अब परिवर्तित समय अनुसार शाम 5.30 बजे अम्बिकापुर से छूटकर एक घण्टे विलम्ब से रात्रि 11.30 बजे शहडोल पहुंचेगी।

नए टाइम टेबल को रेल प्रबंधन ने एक माह तक अस्थाई तौर पर लागू करने की जानकारी दी है। दोपहर पैसेंजर की जगह मेमू चलाने की मुख्य वजह समय की बचत के साथ यात्री सुविधाओं के विस्तार को बताया है।

रेलवे की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Indian railway


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग