25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदिरा आवास दिला देंगे कहकर मामा-भांजे ने महिला से की थी ऐसी हरकत, डेढ़ साल बाद गए जेल

Indira Awas: महिला ने पुलिस को बताया था कि 2 युवक डेढ़ साल पहले आए थे घर में, पुलिस दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लंबे समय से कर रही थी खोजबीन

2 min read
Google source verification
Indira awas

2 accused arrested

अंबिकापुर. इंदिरा आवास योजना का आवेदन भरवाने के नाम पर एक महिला से 2 युवकों ने आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज की मांग की। फिर थंब मशीन में उसका अंगूठा लगवाकर उसके खाते से 20 हजार रुपए पार कर दिए। मामला मार्च 2021 की है। इस मामले में महिला की रिपोर्ट पर मणिपुर चौकी पुलिस ने ठग मामा-भांजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


शहर के मणिपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर निवासी महिला धिरमेन राजवाड़े ने मार्च 2021 में चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 अज्ञात व्यक्ति गांव में आकर लोगों का इंदिरा आवास का फार्म भरवा रहे थे। दोनों ने इंदिरा आवास का फार्म भरवाने के नाम पर आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज की मांग की और इस दौरान थम्ब मशीन में अंगूठा लगवाकर 20 हजार रुपए की ठगी कर ली।

पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। विवेचना के दौरान बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने शहर के घुटरापारा निवासी सौरभ सोनी पिता नरेश सोनी 26 साल व लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरकालो नावापारा निवासी सौरभ सोनी पिता नंदकिशोर सोनी 22 को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने ठगी की बात स्वीकार की।

दोनों आरोपी रिश्ते में मामा-भांजा हैं। पुलिस ने ठग मामा-भांजे को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से नगद 3000 रुपए व घटना में प्रयुक्त थम्ब मशीन एवं 2 नग मोबाइल जब्त किया है।

यह भी पढ़ें: प्रार्थना शिविर की आड़ में धर्म परिवर्तन, 2 आरोपी गिरफ्तार, कहा था- तुम्हारी पत्नी की बीमारी ठीक कर देंगे


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में मणिपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सरफराज फिरदौसी, सहायक उपनिरीक्षक प्रभात सिंह, सहायक उप निरीक्षक ललन गुप्ता, प्रधान आरक्षक पीताम्बर सिंह, महेश सिंह, विपिन तिवारी, सतीश सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा, मकरध्वज सिंह, मोहन भगत, इम्तियाज अली, आशीष चौहान, अनिल शर्मा व महेश सिंह के अलावा साइबर सेल टीम का सहयोग रहा।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग