
Road accident
अंबिकापुर. शहर से लगे ग्राम भकुरा में सड़क किनारे स्थित होटल में मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार कार घुस गई। कार में युवक-युवती सवार थे। हादसे में होटल के पास खड़े होटल संचालक की मासूम बेटी, 2 बेटे और भाई चपेट में आ गए।
हादसे में गंभीर रूप से घायल सभी को अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान मासूम बेटी ने दम तोड़ दिया। इधर हादसे के बाद कार बैक कर युवक-युवती फरार हो गए।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भकुरा निवासी पटेल पैकरा की गांव के मुख्य सड़क पर होटल है। मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे होटल संचालक अपनी होटल के काउंटर पर बैठा हुआ था। इस दौरान होटल संचालक की बेटी पुष्पलता उम्र 2 वर्ष और २ बेटे सहित संचालक का बड़ा भाई होटल में मौजूद थे।
इसी बीच स्विफ्ट कार सवार युवक-युवती तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक चलाते हुए होटल के अंदर घुसा दी। दुर्घटना में होटल संचालक की मासूम बेटी और दो बेटे के अलावा बड़े भाई को गंभीर चोट आर्इं। मौका देख कार चालक वाहन को बैक कर मौके से फरार हो गया।
इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल लाया गया लेकिन घटना में गंभीर रूप से घायल हुई 2 वर्ष की बेटी पुष्पलता की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
Published on:
03 Apr 2019 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
