24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम बेटी के साथ पति की ऑटो में बैठी थी मां, अचानक हुई अनहोनी और गोद हो गई सूनी

पत्नी, मासूम बेटी व दोस्तों को ऑटो में बैठाकर ऑटो का किश्त भरने अंबिकापुर आया था युवक, पत्नी का गंभीर स्थिति में चल रहा इलाज

2 min read
Google source verification
Body

Innocent body

अंबिकापुर. एक पिता को अपने ऑटो का किश्त भरने अंबिकापुर आना मांगा पड़ गया। सोमवार की रात वापस लौटने के दौरान लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम झेराडीह के पास अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई। घटना में ऑटो चालक की डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गई। वहीं पत्नी को गंभीर चोट आई है जिसका उपचार शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

ऑटो चालक अपने पूरे परिवार के साथ ऑटो का किश्त भरने अंबिकापुर आया था जो हादसे का शिकार हो गया। इधर गंभीर रूप से घायल पत्नी को यह भी पता नहीं है कि उसकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही।


जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम कुटवा निवासी विकास दास की 2 साल पहले शादी हुई थी। अपने परिवार का रोजी-रोटी चलाने के लिए विकास ने कुछ ही महीने पहले किश्त पर ऑटो खरीदा था। वह रोजाना ऑटो चला कर घरेलू खर्च के साथ साथ हर माह ऑटो का किश्त भी निकाल लिया करता था।

वहीं वह ऑटो का किश्त भरने अंबिकापुर आया करता था। हर बार की तरह विकास 30 अप्रैल को किश्त भरने अपनी पत्नी पूजा दास उम्र 24 वर्ष बेटी रिशा दास उम्र डेढ़ वर्ष सहित दोस्तों के साथ ऑटो की किश्त भरने अंबिकापुर आया था। वहीं रात करीब 10 बजे के लगभग सभी लोगों ऑटो से घर वापस लौट रहे थे।

तभी लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम झेराडीह के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात स्कार्पियो ऑटो को कट मारकर फरार हो गई। इससे उसने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ऑटो में सवार बेटी की मौत हो गई, जबकि उसकी मां पूजा दास को गंभीर चोट आई। वहीं हादसे में बाकी लोग सुरक्षित बच गए।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मां-बेटी को अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। इधर मां पूजा दास की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। उसे यह भी पता नहीं है कि उसकी मासूम बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग