26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : थाने के बगल में बदमाशों ने 3 दुकानों को किया आग के हवाले, 3.50 लाख का सामान खाक- देखें Video

आधी रात को आवारा तत्वों ने दिया वारदात को अंजाम, ऑटो गैरेज, चश्मा व बेल्ट तथा नाई की दुकान में आगजनी, दमकलकर्मियों ने पाया काबू

2 min read
Google source verification
Fire in shops

Fire in shop

अंबिकापुर. गांधीनगर थाना से महज 50 मीटर दूर बनारस मार्ग पर स्थित 3 दुकानें सोमवार की देर रात आग से जलकर खाक हो गईं। आग से ऑटो गैरेज, चश्मा व बेल्ट तथा नाई की दुकान को करीब 3.50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दुकानों में जिस समय आग लगी, उस दौरान गांधीनगर इलाके में बिजली गुल थी।

सूचना मिलते ही निगम की फायरब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक तीनों दुकानें जल चुकी थीं। आग से गैरेज में रखा एक पल्सर बाइक व एक स्कूटी भी जल गई।

सुबह दुकान संचालकों ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि दुकानों में आग आवारा तत्वों द्वारा लगाई गई है, क्योंकि बिजली गुल होने के कारण शॉर्ट-सर्किट की संभावना भी नहीं है।


बनारस मार्ग पर गांधीनगर थाने के पास सुभाषनगर निवासी राजू विश्वास पिता भोला की मां महामाया ऑटो गैरेज है। इसके अगल-बगल में कुश कुमार दुबे पिता रामजी का गौतम चश्मा व बेल्ट दुकान तथा सिकंदर ठाकुर का सूरज मेन्स पार्लर दुकान स्थित है। सोमवार की रात सभी दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे।

रात करीब 1 बजे इन दुकानों को किसी ने आग के हवाले कर दिया। आग की लपटें ऊपर उठती दिखाई दी तो गांधीनगर पुलिस ने इसकी सूचना फायरब्रिगेड टीम तथा दुकानदारों को दी। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने आग पर काबू पाया।

जब तक आग बुझाई गई, दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। ऑटो गैरेज में आग से मां महामाया ऑटो गैरेज के संचालक को 2 लाख 10 हजार, चश्मा व बेल्ट दुकान संचालक को 1 लाख तथा मेन्स पार्लर संचालक को 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

गैरेज में ग्राहकों की पल्सर व स्कूटी 1-1 नग, ऑटो पाट्र्स, हवा मशीन सहित अन्य सामान थे। सुबह दुकानदारों ने गांधीनगर थाने पहुंच मामले रिपोर्ट दर्ज कराई। थाने में शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।


रात साढ़े 9 से ढाई बजे तक गुल थी बिजली
तेज हवा के कारण गांधीनगर इलाके में रात 9.30 बजे से देर रात ढाई बजे तक बिजली गुल थी। जबकि दुकानों में आग करीब 1 बजे लगी। ऐसे में शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की बात समझ से परे है। यह किसी आवारा तत्वों की करतूत बताई जा रही है।