19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : दादा की नजर हटी और 2 साल का पोता चला गया तालाब में, गोद में बेटे की लाश लेकर रोई ममता

अचानक हुए हादसे में मासूम बेटे को खोकर माता-पिता का दहल गया दिल, घंटों रोते रहे दोनों

2 min read
Google source verification
Innocent with his relative

Innocent child

अंबिकापुर. गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तालाब में डूबकर एक 2 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा खेलते-खेलते घर के पीछे तालाब के पास पहुंच गया और उसमें उतरकर खेलने लगा। इसी बीच वह तालाब में डूब गया। काफी देर बाद जब बच्चा घर में नजर नहीं आया तो परिजन उसे खोजने लगे।

परिजन जब तालाब के पास गए तो उसका शव पानी में तैर रहा था। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल शव को बाहर निकाला। उसके माता-पिता मासूम का शव गोद में लेकर रोने लगे। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर आगे की प्रक्रिया पूरी की।


गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम डिगमा नेहरूपारा निवासी भावेश विश्वास के घर के पीछे तालाब स्थित है। जबकि घर में ही किराने की दुकान है। बुधवार की सुबह भावेश का 2 वर्षीय पुत्र शौर्य विश्वास अपने दादा के साथ दुकान में गया। वह वहां खेल रहा था। इसी बीच दुकान में ग्राहक आए तो दादा उन्हें सामान देने भीतर घुस गया।

इसी बीच बच्चा खेलते-खेलते तालाब के पास चला गया और पानी को देख तालाब में खेलने उतर गया। इसी बीच वह तालाब में गहरे पानी में डूब गया। जब दादा को काफी देर तक पोता नजर नहीं आया तो वह उसे खोजने लगा। घर में जाकर देखा तो वहां भी शौर्य नहीं था। जब वह उसे खोजते हुए तालाब के पास पहुंचा तो उसके होश उड़ गए।

शौर्य की लाश तालाब में तैर रही थी। इसके बाद परिजन ने मामले की सूचना गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया।


माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल
2 वर्षीय मासूम की अचानक हादसे में मौत से उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वे मासूम बेटे का शव गोद में लेकर रोते रहे। घटना से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग