
Kamleshwarpur police station
अंबिकापुर. नौकरी लगवाने के नाम पर एक ग्रामीण से महिला द्वारा 4 लाख रुपए की ठगी (Job fraud) की गई थी। नौकरी नहीं लगने पर रुपए की मांग की गई तो उसे एक अन्य कंपनी में रुपए लगाकर करोड़ों रुपए कमाने का झांसा दिया गया। इसके लिए पीडि़त व्यक्ति द्वारा बोर कंपनी से कई किसानों का बोर उत्खनन भी कराया गया। इसमें भी पैसे डूब गए। इसकी शिकायत पीडि़त ने कलेक्टर से जनदर्शन में की थी। इस मामले में मैनपाट की कमलेश्वरपुर थाना पुलिस ने आरोपी महिला के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है।
कलेक्टर सरगुजा के जनदर्शन में फलेन्द्र कुमार एक्का पिता बालसाय एक्का 28 वर्ष निवासी जजगा थाना सीतापुर ने बताया था कि लता खूंटे पति दिले राम खूंटे निवासी गंगापुर अंबिकापुर द्वारा 22 मार्च 2021 को नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रुपये (Job fraud) की मांग की गई, तो वह उक्त रकम व्यवस्था करके उसे दे दिया।
कुछ माह व्यतीत होने के बाद जब वह नौकरी के बारे में पूछा तो लता खूंटे टाल-मटोल करने लगी और अंत में लॉकडाउन लगने की बात कहकर पल्ला झाड़ ली।
रुपयों की मांग करने पर लता खूंटे ने स्वयं की कंपनी सरगुजा मार्ट प्राइवेट लिमिटेड अंबिकापुर में चलने की बात कहते हुए उक्त कंपनी में हिस्सेदार के रूप में काम करने और 4 लाख रुपये (Job fraud) कंपनी में जमा कर देने का झांसा दिया।
महिला ने कहा कि कंपनी में उक्त रकम जमा होने के बाद उसके खाता में 10 करोड़ रुपए आएगा। लता की बातों को सुनने के बाद वह सरगुजा मार्ट कंपनी में राशि (Job fraud) जमा करने के लिए सहमत हो गया।
इसके बाद 22 मार्च 2021 को एक सौ रुपये के स्टांप में एक अनुबंध पत्र निष्पादन कराया गया, जिसमें 2 लाख 50 हजार रुपये कंपनी में जमा होना बताया गया और अपने गांव में जाकर 10 किसानों का बोर कराने कहा गया। इस पर वह 5 किसानों का बोर करा दिया।
बोर की राशि की मांग करने पर उसे मो. जसीम के नाम पर 2 लाख 87 हजार 650 रुपये का चेक 12 जून 2022 को दिया गया। उक्त चेक को बोर एजेंट मो.जसीम जब बैंक में जमा किया तो बताया गया कि खाता में राशि नहीं है। मो. जसीम ने धोखा देकर बोर कराने की बात कहते हुए गाली-गलौज की।
लता से संपर्क करने पर उसने नकद रकम देने की बात कहते हुए चेक वापस (Job fraud) लेने कहा। लेकिन लम्बा समय बीतने के बाद भी बोर की राशि एवं फलेन्द्र द्वारा दिए गए 4 लाख को महिला ने वापस नहीं लौटाया।
इस कारण बोर एजेंट मो. जसीम द्वारा ग्रामीण को आए मारने-पीटने की धमकी दी जा रही है, इससे भयभीत होकर वह अपना घर छोडऩे को विवश है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी महिला के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
Published on:
20 May 2025 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
