5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Job fraud: मेरी पहुंच विभाग में ऊपर तक है, तुम्हारे बेटे की नौकरी लगवा दूंगी, फिर महिला से ठग लिए 12.10 लाख

Job fraud: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दंत चिकित्सालय में कार्यरत महिला कर्मचारी ने ठगी की वारदात को दिया अंजाम, नौकरी नहीं लगने पर महिला ने रुपए मांगे तो दिया चेक, हो गया बाउंस

2 min read
Google source verification
नौकरी लगाने के नाम राशि वसूलने का लगाया आरोप(photo-patrika)

नौकरी लगाने के नाम राशि वसूलने का लगाया आरोप(photo-patrika)

अंबिकापुर. मेडिकल कॉलेज में नौकरी लगवा (Job fraud) देने के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ महिला कर्मचारी ने शहर की एक महिला से 12.10 लाख रुपए की ठगी की है। पीडि़ता ने अपने बेटे की नौकरी लगवाने के लिए कर्ज लेकर रुपए दिए थे। रुपए लेने के बाद न तो नौकरी लगी और न ही पैसे दे रही थी। दबाव बनाने पर उसने चेक दिया, लेकिन वह भी बाउंस हो गया। पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर के ब्रह्म रोड निवासी कंचन सोनी की बुटिक की दुकान है। उसके बेटी फस्र्ट ईयर में है जबकि बेटा ग्रेजुएशन करते हुए सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहा है। कंचन की जान-पहचान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दंत चिकित्सालय में कार्यरत रीना वास्ते पति शिवधारी लाल (Job fraud) से हुई थी।

रीना वास्ते ने कंचन को झांसा दिया कि मेरी पहुंच स्वास्थ्य विभाग में ऊपर तक है, मैं तुम्हारे बेटे की नौकरी मेडिकल कॉलेज में लगवा दूंगी। इस पर कंचन सोनी झांसे (Job fraud) में आ गई और रीना वास्ते को फरवरी 2025 से 2 मार्च तक 12 लाख 10 हजार रुपए दिए थे। रुपए लेने के बाद वह न तो उसके बेटे की नौकरी लगवा पाई और न ही रुपए लौटा रही थी।

कंचन सोनी ने मामले (Job fraud) की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी रीना वास्ते पति शिवधारी लाल निवासी भ_ापारा थाना मणिपुर के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: CG big crime: पति था जेल में और बच्चे की सर्पदंश से मौत, 2 भाइयों ने धोखे से ले लिए मुआवजे में मिले 4 लाख, करते रहे बलात्कार, काट दी अंगुली

Job fraud: कर्ज लेकर दिए थे रुपए

पीडि़त महिला ने पुलिस को बताया है कि मैंने अपने रिश्तेदारों व अन्य लोगों से कर्ज लेकर रुपए दिए थे। कंचन ने महिला को रुपए देने का फोटो भी रखा है। बार-बार रुपए मांगने पर रीना ने उसे चेक दिया था, जो बाउंस (Job fraud) हो गया। इसके बाद उसे लगा कि वह ठगी का शिकार हुई है।