
Sarpanchs and panchs
अंबिकापुर. प्रतापपुर एसडीएम कार्यालय द्वारा ग्राम करंजवार के पटवारी हल्का नंबर-21 में नए पटवारी की पदस्थापना की गई। इसके विरोध में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) में शामिल हो चुके सरपंच जालिम साय (Zalim Sai) समेत चार गांवों के सरपंच व ग्रामीण सामने आ गए।
उन्होंने पटवारी की पदस्थापना का विरोध करते हुए पूर्व में पदस्थ पटवारी को ही पदस्थ करने की मांग की है। उनका कहना है कि वर्तमान में पदस्थ पटवारी पहले भी यहां पदस्थ थे लेकिन उनका कार्यकाल अच्छा नहीं रहा था। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है।
प्रतापपुर विकासखंड के 4 ग्राम पंचायत खोरमा के सरपंच जालिम साय, करंजवार सरपंच विक्रम सिंह, अमनदोन सरपंच पूनम, बरौल सरपंच भारत सिंह समेत ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि हल्का नंबर 21 में नये पटवारी वासुदेव की पदस्थापना एसडीएम प्रतापपुर द्वारा कर दी गई है।
पूर्व में भी वासुदेव इस हल्का नंबर में रह चुके हैंै जिनका कार्यकाल ठीक नही रहा है, जबकि पटवारी राजालाल भगत का कार्यकाल ठीक रहा है और इनके कार्य से सभी ग्रामवासी संतुष्ट हैं।
अगर राजालाल भगत की स्थापना यथावत नही रहती है तो समस्त सरपंच और ग्रामवासी उग्र आंदोलन (Radical movement) करेंगे। इस संबंध में उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी (SDM) को एक ज्ञापन सौंपकर पटवारी राजालाल भगत को ही वहां का पटवारी रहने देने की मांग की।
ये रहे उपस्थित
ज्ञापन सौंपने वालों में सरपंच जालिम साय, करन्जवार के सरपंच विक्रम सिंह अमन दोन के सरपंच पूनम बरौल के सरपंच भारत सिंह उपसरपंच रामवृक्ष, पंच राजाराम, सोभरण सिंह, देव शरण सिंह, असलम अंसारी, सोहन राम, गोविंद सिंह,रामलाल, पवन साहू, पंकज गिरी, दीपक साहू और समस्त गांव के पंच और ग्रामवासी उपस्थित थे।
Published on:
07 Oct 2020 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
