23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में ये 3 चीजें पालने से आती है सुख-समृद्धि, देवी-देवताओं का होता है वास

Vastu: कुछ जीव व जानवर (Animal) ऐसे होते हैं जिसे घर में पालना शुभ माना जाता है, ऐसी मान्यता है कि इन्हें पालने से देवी-देवताओं (Gods-Goddess) का घर में वास होता है और उस घर पर इनकी कृपा होती है

2 min read
Google source verification
Vastu tips

Goldan fish

Vastu Shastra: जिस तरह से ग्रह के दूसरी राशियों में गोचर करने से इसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है, उसी प्रकार वास्तु के अनुसार घर में कुछ चीजें रखने से उसका असर परिवार पर पड़ता है। घर की उचित दिशा में पौधे लगाने सहित कुछ जीव-जंतू व जानवरों के पालने से सकारात्मकता आती है। इन जानवरों के कारण घर में देवी-देवताओं का वास भी होता है और वहां सुख-समृद्धि (Happiness and Prosperity) आती है। जीव-जंतू व जानवरों को कई लोग पालना बेहद पसंद करते हैं, इनसे बड़े से लेकर बच्चों तक का लगाव इस कदर हो जाता है कि उनकी दिनचर्या भी इनके बिना अधूरी लगती हैं। वास्तु शास्त्र में भी घर में जानवर पालने का विशेष महत्व माना गया है, इसमें ये भी बताया गया है कि कौन से जानवर पालने से घर में शुभ होता है।

आइए हम आपको बताते हैं कि किस जानवर का मनुष्य के साथ आसानी से और बेहतर सामंजस्य बैठ जाता है। वास्तु के अनुसार घर में गोल्डन फिश, डॉग व खरगोश पालन शुभ माना गया है। आइए जानते हैं इनके पालने से घर-परिवार पर क्या सकारात्मक असर पड़ता है-


1. श्वान-
श्वान(कुत्ता) को सबसे वफादार पालतू जानवर माना गया है। इससे मनुष्य का सामंजस्य आसानी से बैठता है, श्वान लोगों की बातें सुनता और समझता भी है। मान्यता के अनुसार श्वान काल भैरव का सेवक है, इसके अलावा यह भी मान्यता है कि श्वान पालने से घर में महालक्ष्मी का निवास होता है। माता लक्ष्मी का निवास होने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: शनिदेव की विशेष कृपा से इन 4 राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत, सिर्फ 20 दिन और करना होगा इंतजार


2. मछली-
मछलियों को घर में रखना भी शुभ माना जाता है, इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। यदि गोल्डन फिश घर में है तो और भी बेहतर है। गोल्डन फिश (Goldan Fish) रखने से घर में खुशहाली बनी रहती है। वास्तु के अनुसार जिस बर्तन में मछलियां रखी होती है उसे दक्षिण-पुर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए, इससे नकारात्मकता दूर होती है।

यह भी पढ़ें: हर दिन 47 रुपए जमा करने पर यह स्कीम आपको बना देगी 34.60 लाख रुपए की मालिक


3. खरगोश-
घर में खरगोश (Rabbits) पालन भी किसे अच्छा नहीं लगता है, बच्चे इनके साथ आसानी से घुल-मिल जाते हैं। खरगोश पालने से घर में सकारात्मक ऊर्जा के साथ ही सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है।

नोट- उपरोक्त जानकारी मान्यताओं पर आधारित है, पत्रिका डॉट कॉम किसी भी रूप में इसकी पुष्टि नहीं करता है।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग