
Both accused arrested
अंबिकापुर. Kidnap and rape: 6 माह पूर्व 1 महिला को अगवा कर बाइक से 2 युवक उदयपुर ले गए। यहां उसे बंधक बनाकर एक युवक ने 6 माह तक उसके साथ बलात्कार किया। पीडि़ता किसी तरह भाग कर घर पहुंची और मामले की जानकारी मणिपुर पुलिस को दी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुख्य आरोपी व अगवा करने में सहयोग करने वाले आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि 6 माह पूर्व एक महिला अंबिकापुर से अपने घर जाने निकली थी। रास्ते में संजय यादव और चुपन उर्फ नरेश यादव ने उसे अगवा कर बाइक में बैठाया और उदयपुर ले गए।
यहां संजय यादव ने पीडि़ता को जान से मारने की धमकी देते हुए 6 माह तक रखा तथा बलात्कार किया। पीडि़ता मौका पाकर किसी तरह भाग कर अपने घर पहुंची और मामले की जानकारी परिजन को दी। इसके बाद वह परिजन के साथ मणिपुर थाना पहुुंची और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को भेजा जेल
पीडि़ता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी संजय यादव उम्र 34 वर्ष निवासी मलगवां व चुपन उर्फ नरेश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी मलगवां को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 365, 376 (2) (छ), 506 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
Published on:
02 Mar 2024 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
