scriptजमीन विवाद: भाई ने अपने 3 बेटों के साथ मिलकर की भाई की हत्या, 2 भतीजों की भी पिटाई | Land dispute: Brother murder in land dispute | Patrika News
अंबिकापुर

जमीन विवाद: भाई ने अपने 3 बेटों के साथ मिलकर की भाई की हत्या, 2 भतीजों की भी पिटाई

Murder in land dispute: छोटे बेटे की पिटाई (Beaten) करते देख पिता पहुंचा था बीच-बचाव करने, इसी बीच चारों ने मिलकर कुदाल से सिर पर किया था प्रहार (Attack)

अंबिकापुरJul 30, 2021 / 09:27 pm

rampravesh vishwakarma

Land dispute

Injured in land dispute

अंबिकापुर. रमकोला थाना क्षेत्र के ग्राम छतौली में गुरुवार को जमीन विवाद में भाई व भतीजे ने मिलकर एक वृद्ध के सिर पर कुदाल से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Death in hospital) हो गई। जबकि मृतक के दो बेटों को भी गंभीर चोटें आई हैं।

सूरजपुर जिले के रमकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छतौली बिजो निवासी मंगल साय 65 वर्ष का छोटा बेटा हीरा साय गुरुवार को खेत में काम कर रहा था।

घरजमाई ने चचेरे ससुर की हत्या कर कुएं में फेंकी थी लाश, इस बात से रहता था नाराज

इसी बीच जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर मंगल साय का भाई जयराम पंडो व उसका बेटा चुन्नी लाल, अमृत लाल व पप्पू पंडो वहां पहुंच गए।
इसके बाद चारों हीरा साय के साथ मारपीट करने लगे। अपने बेटे के साथ मारपीट होता देख मंगल साय बीच-बचाव करने पहुंचा तो सभी आरोपी मंगल साय के ऊपर टूट पड़े।

आरोपियों ने कुदाल से मंगल साय के सिर पर जानलेवा प्रहार कर दिया, इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि मारपीट में मंगल साय के पुत्र हीरा साय व रवि प्रताप को भी चोटें आईं। (Murder in land dispute)

जमीन विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठीे-रॉड और तलवार, आधा दर्जन घायल


अस्पताल में तोड़ा दम
परिजन ने सभी को इलाज के लिए रमकोला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने मंगल साय की गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) रेफर कर दिया।
यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं बेटों के सिर में गंभीर चोट आने पर इलाज जारी है। परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

Hindi News / Ambikapur / जमीन विवाद: भाई ने अपने 3 बेटों के साथ मिलकर की भाई की हत्या, 2 भतीजों की भी पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो