
Protest by TS Singhdeo
लखनपुर. खस्ताहाल अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर सोमवार को नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव की अगुवाई में कांग्रेसियों ने चक्काजाम कर २ घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता एवं अन्य सदस्यों ने नगर बंद करवाकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम कुंभकरणी निद्रा में हैं।
लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एनएच की खस्ताहाल स्थिति को लेकर नगर बंद का आह्वान किया था। आंदोलन में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए। अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर नेता प्रतिपक्ष व अन्य कांग्रेसी बैठ गए। इससे २ घंटे से भी अधिक समय तक आवागमन बाधित रहा।
चक्काजाम की जानकारी मिलते ही एसडीएम प्रभाकर पांडेय सहित अन्य अधिकारी भी वहां पहुंच गए। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को मनाने का प्रयास भी किया लेकिन सड़क की मरम्मतीकरण की बात को लेकर धरना जारी रहा। इस दौरान कांग्रेसियों ने अधिकारियों को ११ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैलाश अग्रवाल, कृपाशंकर गुप्ता, रणविजय सिंहदेव, शैलेन्द्र गुप्ता, रमेश जायसवाल, शशिभूषण पांण्डेय सहित अन्य उपस्थित थे। इस दौरान एसडीएम प्रभाकर पांडेय, तहसीलदार प्रेरणा सिंह, लखनपुर टीआई कृष्णकांत सिंह अन्य लोग उपस्थित थे।
ये हंै 11 मांगें
11 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से एनएच के चुलहट नदी से चंदई नदी तक टायरिंग कराने, एनएच के शेष कार्यों को गुणवत्तायुक्त एवं समय-सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने, ग्राम गणेशपुर बिनकरा के बीच पुल का यथाशीघ्र निर्माण कराने की मांग शामिल है।
इसके अलावा अंधला से जमगला मार्ग में यथा शीघ्र सुधार कार्य प्रारंभ करने, नगर पंचायत की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने, उपस्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व स्टॉफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने, पेंशन वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने, बैंक की स्थापना करने सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
कुंभकरणी निंद्रा में सो रहे हैं सीएम
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि 15 वर्षों से भाजपा की सरकार है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ के हर समस्या की जानकारी होनी चाहिए लेकिन वे कुंभकरणी निद्रा में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
Published on:
17 Sept 2018 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
