scriptलीप डे पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक जुड़वा समेत 13 बच्चों का जन्म, 4 साल में एक बार आएगा जन्मदिन | Leap day: 13 children birth in leap day in Medical college hospital | Patrika News
अंबिकापुर

लीप डे पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक जुड़वा समेत 13 बच्चों का जन्म, 4 साल में एक बार आएगा जन्मदिन

Child birth on Leap day: 2024 है लीप ईयर, रात 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक 12 प्रसुताओं ने दिया 13 बच्चों को जन्म, जन्मदिन को लेकर माता-पिता को करना पड़ेगा 4 साल तक का इंतजार

अंबिकापुरFeb 29, 2024 / 09:21 pm

rampravesh vishwakarma

लीप डे पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक जुड़वा समेत 13 बच्चों का जन्म, 4 साल में एक बार आएगा जन्मदिन

Woman gave birth twin baby

अंबिकापुर. Child birth on leap day: लीप डे पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 12 महिलाओं ने 13 बच्चों को जन्म दिया। इसमें एक महिला के जुड़वा बच्चे हुए, जिसे खास माना जा रहा है। 29 फरवरी को जन्मे बच्चों का जन्मदिन 4 साल में एक बार मनाया जाता है। उनके माता-पिता को को जन्मदिन मनाने बेसब्री से इंतजार करना है।

गौरतलब है कि धरती सौरमंडल के राजा सूर्य की परिक्रमा 365 सहित एक चौथाई दिन में करती है। इसलिए हर चौथे साल लीप ईयर पड़ता है। 2024 में 29 फरवरी को जन्मदिन मनाने वाले सैद्धांतिक रूप से 4 साल बाद इस दिन को खास बनाएंगे।
29 फरवरी को पैदा हुए बच्चे हर 4 साल बाद अपने जन्मदिन का जश्न मनाएंगे। इस यूनिक डे पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रात 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक 13 बच्चों ने जन्म लिया।
इनमें एक माता-पिता के जुड़वा बच्चे भी पैदा हुए। जिन लोगों का जन्म 29 फरवरी को आता है, वे अपना वास्तविक जन्मदिन 4 साल में ही एक बार मना पाते हैं।

हालांकि सांकेतिक रूप से वे 28 फरवरी को अपना जन्मदिन मना लेते हैं लेकिन सरकारी कागजों में, कानूनी दस्तावेजों में तो यह 29 फरवरी ही आधिकारिक तिथि के रूप में दर्ज होती है। 29 फरवरी को जन्मे व्यक्ति को अपना वास्तविक 25वां जन्मदिन मनाने के लिए पूरे 100 साल का होना पड़ेगा।

हॉस्टल में 8वीं के छात्र की फांसी पर लटकती मिली लाश, मां से कही थी ये बात, कलेक्टर ने अधीक्षक को दी ये सजा


इन महिलाओं का हुआ प्रसव
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 29 फरवरी को सिंगीटाना के आरती पति नान साय ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। ग्राम करजी की अंजलि पति परमेश्वर, तेंदूपारा की मुनेश्वरी पति जवाहर,
धंधापुर की संगीता पति विनोद सहित 12 प्रसूता ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। 29 फरवरी को यूनिक डे के बारे में जब सभी के माता-पिता को पता चला तो वे काफी खुश हुए।

Hindi News/ Ambikapur / लीप डे पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक जुड़वा समेत 13 बच्चों का जन्म, 4 साल में एक बार आएगा जन्मदिन

ट्रेंडिंग वीडियो